राजनांदगांव

सट्टा लिखने वाला आरोपी गिरफ्तार
01-Jun-2022 3:40 PM
सट्टा लिखने वाला आरोपी गिरफ्तार

राजनांदगांव, 1 जून। छुरिया थाना क्षेत्र में सट्टा लिखने वाले आरोपी को पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने नगदी रकम 5010 रुपए, सट्टा-पट्टी एवं डाट पेन बरामद किया है।
मिली जानकारी के अनुसार एसपी के निर्देश पर जिले में अवैध शराब, सट्टा, जुआ, नशीली वस्तुओं पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में 30 मई को छुरिया क्षेत्र के ग्राम बम्हनी चारभांठा में एक व्यक्ति द्वाररा सट्टा-पट्टी लिखने की सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डोंगरगढ़ जयप्रकाश बढ़ई, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ़ कृष्ण कुमार पटेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रामअवतार के नेतृत्व में मौके पर पहुंचकर रेड कार्रवाई की गई। मौके पर चंदन मोबाइल एवं इलेक्ट्रॉनिक शॉप के मालिक चंदनसिंह यादव नामक व्यक्ति द्वारा अपने दुकान में अवैध रूप से सट्टा-पट्टी लिखते हुए पकड़ा गया। उसके कब्जे से नगदी रकम कुल 5010 रुपए, सट्टा-पट्टी एवं डॉट पेन बरामद किया गया। आरोपी के विरुद्ध थाना छुरिया में अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक रामअवतार, प्र. आर. संतोष नायक व अन्य आरक्षों की भूमिका रही।
 


अन्य पोस्ट