राजनांदगांव

जिले केस्काउट गाइड रोवर रेंजर कर रहे प्याऊ घर सेवा का संचालन
01-Jun-2022 3:07 PM
जिले केस्काउट गाइड रोवर रेंजर कर रहे प्याऊ घर सेवा का संचालन

राजनांदगांव, 1 जून ।  स्काउट गाइड रोवर-रेंजर द्वारा ग्रीष्मकालीन सेवा कार्य के तहत प्याऊ घर सेवा का संचालन दल एवं शाला स्तर पर किया जा रहा है। जिसमें टोलीवार सेवाएं दी जा रही हैं। भीषण गर्मी में राहगीरों एवं जनसामान्य को राहत पहुंचाने के लिए जनसमान्य को शीतल जल उपलब्ध कराने के लिए स्काउट गाइड रोवर-रेंजर द्वारा यह कार्य सेवा भावना के साथ की जा रही है। मानवता की भावना को जागृत करते प्याऊ घर सेवा का संचालन किया जा रहा है।   

भारत स्काउट्स एव गाइड्स छत्तीसगढ़ राज्य मुख्यालय रायपुर के विनोद सेवनलाल चंद्राकर संसदीय सचिव विधायक एवं राज्य मुख्य आयुक्त केके सोनी राज्य सचिव के निर्देशानुसार अब्दुल रफीक खान जिला मुख्य आयुक्त, आरएल ठाकुर जिला शिक्षा अधिकारी पदेन जिला आयुक्त स्काउट के दिशा निर्देश पर सहायक संचालक आदित्य खरे, जिला आयुक्त गाइड सुनीता चौधरी, सहायक जिला क्रीड़ा अधिकारी नोडल स्काउट गाइड उषा चटर्जी, जिला सचिव देवेन्द्र अम्बादे, जिला सह सचिव विजय टेमबुरकर, जिला संगठन आयुक्त स्काउट मयूख श्रीवास्तव, जिला संगठन आयुक्त गाइड जयंत्री टेकाम, जिला प्रशिक्षण आयुक्त विनोद हथेल के मार्गदर्शन में कार्य किया गया।

विकासखंड राजनांदगांव, डोंगरगढ़, डोंगरगांव, अम्बागढ़़ चौकी, मोहला के स्काउट गाइड रोवर-रेंजर द्वारा ग्रीष्मकालीन सेवा कार्य के तहत प्याऊ घर सेवा का संचालन दल एवं शाला स्तर पर किया जा रहा हैं। शासकीय हाई स्कूल मासुल के स्काउट गाइड प्रभारी संतराम साहू, शा. उ.मा. शाला भेडिक़ला के जिनेन्द्र गौतम, शा. उ. मा. शाला रानीतराई के धर्मेन्द्र रजक, शा. उ.मा. शाला बीजेभाठा भोजराज देवांगन, संत कबीर शा. उ.मा. शाला धौराभाठा के तिलेश्वर बघेल, शा. उ. मा. शाला मुसरा के मुन्नालाल साहू, शा.उ.मा. शाला अंबागढ़ चौकी के विनोद हथेल, शा.बालक उ. मा. शाला अंबागढ़ चौकी विजय टेम्भूरकर, विकासखंड सचिव विरेन्द्र पॉल लडेश्वर के नेतृत्व में किया जा रहा हैं। प्राचार्य शासकीय उच्चतरम माध्यमिक शाला भेडिक़ला एफआर वर्मा का विशेष सहयोग रहा


अन्य पोस्ट