राजनांदगांव

भूपेश सरकार ने किसानों का समझा दर्द- नवाज
01-Jun-2022 2:38 PM
भूपेश सरकार ने किसानों का समझा दर्द- नवाज

योजनाओं का लाभ सीधे किसानों तक पहुंच रहा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 राजनांदगांव, 1 जून। 
कृषक चौपाल कार्यक्रम के दूसरे दिन मंगलवार को सेवा सहकारी समिति छीपा, पदुमतरा, गठुला, उपरवाह, पटेवा व मुरमुंदा में किसानों के बीच जिला सहकारी केंद्रीय बैंक अध्यक्ष नवाज खान पहुंचे। अध्यक्ष नवाज ने कहा कि भूपेश बघेल जिस दिन मुख्यमंत्री बने उसी दिन से छत्तीसगढ़ के किसानों को अच्छे दिन शुरू हो गए। सबसे पहले कर्ज माफ, 2500 रुपए धान का समर्थन मूल्य किया। एक किसान ही दूसरे किसान का दुख-दर्द समझ सकता है। मुख्यमंत्री रोज किसान, गरीब व मजदूरों के लिए योजना बना रहे हैं। योजनाओं का क्रियान्वयन हो रहा है या नहीं उसे जानने पूरे छग का दौरा कर रहे हैं। उन्हीं से प्रेरणा लेकर कृषक चौपाल लगाकर किसानों से रूबरू होने सोसायटियों में जाकर किसानों से चर्चा कर समस्याओं का निराकरण कर रहे हैं। चौपाल में पहुंचे किसानों से एक-एक कर चर्चा चर्चा की।

नवाज नेकहा कि चेम्बर की एसी में बैठकर समाधान नहीं हो सकता, इसलिए किसानों के बीच जाकर रूबरू होना जरूरी है। चुनाव से पहले जो वादे किए गए थे, वह सब पूरे हुए हैं, क्योंकि किसान कभी झूठ नहीं बोलता। सीएम भी स्वयं किसान है, इसलिए उनके दर्द को समझ रहे हैं।

विपक्ष के पेट का दर्द और बढ़ेगा
नवाज खान ने कहा कि जब हमारी सरकार 2500 रुपए समर्थन मूल्य में धान खरीदी कर रही है तो विपक्ष के पेट में दर्द हो रहा है। अंतर राशि को 4 किस्त में क्यों दिया जा रहा है, इसके पीछे भी कारण है। सरकार सोच समझकर अंतर राशि अलग-अलग समय में बांट रही है। विपक्ष का दर्द और बढ़ेगा, क्योंकि आने वाले समय में 2800 रुपए में खरीदी की जाएगी। किसाों की समस्याओं को कम करने के लिए 43 नए सोसायटी खोले गए। अध्यक्ष  श्री खान ने उपरवाह सोसायटी में प्रबंधक के कर्मचारियों के खिलाफ शिकायत मिलने पर जमकर फटकार लगाया।

जिले में मिली पहली किस्त 125 करोड़ रुपए
अध्यक्ष श्री खान ने कहा कि 2021-22 में हुई खरीदी के बाद अंतर की पहली किस्त किसानों के खाते में जारी हो गई। राजनंादगांव जिले में 125 करोड़ रुपए आबंटित हुआ है। चौपाल कार्यक्रम में छीपा में होमदत्त वर्मा, सरपंच ओमकार लिल्हारे, पदुमतरा में पूर्व मंत्री धनेश पटिला, गोवर्धन देशमुख, दुर्गेश द्विवेदी, सौरभ वैष्णव, रतन साहू, ओमप्रकाश साहू, चंद्रेश वर्मा,उपरवाह में जिला पंचायत सदस्य हर्षिता स्वामी बघेल, रवि साहू व अन्य मौजूद रहे।

सप्ताहभर में सभी सोसायटियों में पर्याप्त होगा खाद
नवाज ने कहा कि केंद्र सरकार छग के साथ दोहरा व्यवहार कर रही है। राज्य को परेशान करने के लिए डिमांड के मुताबिक खाद आबंटित नहीं किया जा रहा है, लेकिन मैं आश्वस्त करता हूं कि सप्ताहभर में सभी सोसायटियों में खाद पहुंच जाएगा। उन्होंने बिना भेदव्भाव के सभी किसानों को खाद वितरण करने के निर्देश दिए। अफसरों की बैठक लेकर निर्देशित किया कि पहले प्राथमिकता किसानों को दें। छग में खाद के लिए सीएम स्वयं मानिटरिंग कर रहे हैं। प्रत्येक सोसायटी में खाद की डिमांड की जानकारी भी लिया।

छीपा व डुमरडीह में 25 लाख से बनेगा खाद भवन
नवाज खान ने छीपा व डुमरडीह में 25-25 लाख रुपए की लागत से खाद भवन बनाने की घोषणा की। इसके अलावा किसानों ने मुसरा, पदुमतरा, तिलई, उपरवाह में बैंक की शाखा खोलने की मांग रखी।


अन्य पोस्ट