राजनांदगांव

हिस्ट्रीशीटर-बदमाशों पर नकेल कसने निर्देश
राजनांदगांव, 1 जून। पुलिस कप्तान संतोष सिंह ने थानेदारों के साथ क्राईम बैठक में नक्सल आपरेशन को तेज करने पर जोर दिया है। वहीं उन्होंने हिस्ट्रीशीटर और आदतन बदमाशों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने अफसरों को निर्देश दिया है। क्राईम बैठक में शराब, गांजा, ड्रग्स, नारकोटिक्स व नशीले पदार्थों पर अभियान चलाकर कार्रवाई करने तथा इन्टेसिंव पब्लिक एवेरनेश प्रोग्राम चलाकर जागरूकता फैलाने का आदेश दिया।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय राजनंादगांव में 31 मई को एसपी संतोष सिंह ने राजपत्रित अधिकारी पुलिस एवं थाना प्रभारियों की क्राईम बैठक ली। इसमें लंबित अपराधों, लंबित शिकायतों की समीक्षा की गई। आपराधिक मामलों में फरार आरोपियों की धरपकड़ तेज करने, स्थायी वारंटियों को जेल भेजने हेतु हिदायत दी गई। साथ ही चाकूबाजों, गुंडा बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने हिस्ट्रीशीट गुंडा रजिस्टर में नाम दर्ज कर निगाह रखने निर्देशित किया गया।
समस्त थाना-चौकी प्रभारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में निजात कार्यक्रम के तहत नारकोटिक्स व ड्रग्स के खिलाफ इन्टेसिंव पब्लिक एवेरनेश प्रोग्राम चलाकर जागरूकता फैलाने व नशे के आदी लोगों की काउंसिलिग/उपचार हेतु शासन-प्रशासन न्यायपालिका एवं समाज के सभी लोगों को एकजुट करने एवं नशीले पदार्थ गांजा, ड्रग्स/नारकोटिक्स के मामलों पर कानूनी कार्रवाई करने तथा कोटपा एक्ट पर भी कार्रवाई करने के आदेश दिए। राजनांदगांव के ज्यादातर थाने नक्सल प्रभावित होने के करण नक्सल गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु योजनाबद्ध तरीके से सर्चिंग अभियान चलाने पर जोर दिया गया।
बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव संजय महादेवा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (आईयूसीएडब्ल्यू) सुरेशा चौबे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातयात गजेन्द्र सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मानपुर पुपलेश कुमार, नगर पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव गौरव राय, उप पुलिस अधीक्षक (आईयूसीएडब्ल्यू) नेहा वर्मा, एसडीओपी डोंगरगढ़ कृष्णा पटेल, एसडीओपी गंडई प्रशांत खांडे, एसडीओपी खैरागढ़ दिनेश सिन्हा, एसडीओपी मानपुर हरिश पाटिल, डीएसपी नासिर बाठी व जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारीगण उपस्थित थे।