राजनांदगांव

यश चौथवानी मौत की जांच एएसपी के हवाले
01-Jun-2022 12:55 PM
यश चौथवानी मौत की जांच एएसपी के हवाले

पुलिस लाईन भेजे गए चिखली चौकी प्रभारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 1 जून।
शहर के यश चौथवानी  के सडक़ हादसे हुई मौत की घटना को लेकर आखिरकार  पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पूरे घटना को लेकर चिखली चौकी प्रभारी शक्ति सिंह की भूमिका को लेकर  सिंधी समाज ने सवाल उठाए थे।
एसपी संतोष सिंह ने घटना की तथ्यों को खंगालने के लिए एएसपी संजय महादेवा को जांच अधिकारी बनाया है। एएसपी महादेवा अब पूरे मामले में छानबीन करेंगे। जांच रिपोर्ट आने तक एसपी ने चिखली चौकी प्रभारी सिंह को लाईन भेज दिया है। जांच के बाद ही उनकी थाना में पोस्टिंग  होगी।

सिंधी समुदाय लगातार युवा चौथवानी की सडक़ हादसे में पुलिस की भूमिका को लेकर सवाल खड़ा कर रहा था। वहीं अन्य समाज से भी नौजवान के मौत को लेकर चर्चाएं चल रही थी। यहां यह बता दें कि 23 मई को पार्रीनाला दरगाह से दर्शन कर लौट रहे यश चौथवानी की मोपेड को पीडब्ल्यूडी के एसडीओ एसएच दीवान ने अपने चपेटे में ले लिया। हादसे में  जख्मी हालत पर युवक को छोडकऱ एसडीओपी फरार हो गया और कथित रूप से पुलिस की सहायता से अस्पताल में उपचारार्थ दाखिल हो गया।
पूरे घटनाक्रम में चिखली पुलिस चौकी प्रभारी आम लोगों के निशाने पर आ गए। पीडब्ल्यूडी एसडीओ पर हुई कार्रवाई को लेकर भी पुलिस के प्रति लोगों में नाराजगी थी। जमानती धारा के तहत कार्रवाई कर आरोपी एसडीओ को पुलिस ने रिहा कर दिया। महज कुछ घंटों के भीतर जमानती कार्रवाई होने से लोगों में काफी आक्रोश पनप रहा था। इससे पहले सिंधी समाज के लगातार हादसे को लेकर मुखर होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की। एएसपी संजय महादेवा को एसपी संतोष सिंह ने जांच कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है, तब तक चौकी प्रभारी को पुलिस लाईन भेज दिया  गया है।
 


अन्य पोस्ट