राजनांदगांव
चिल्फी में फैली हरियाली
01-Jun-2022 12:53 PM

(तस्वीर तस्वीर / ‘छत्तीसगढ़’ / अभिषेक यादव)
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 1 जून । साल के हरे-भरे पत्तों से कवर्धा के चिल्फी की वादी में फैली हरियाली एक सुकून का भी अहसास करा रही है। प्रदेश की धरती का एक हिस्सा पिछले ढाई माह से भीषण गर्मी से उबल रहा है। वहीं सतपुड़ा के घने जंगल में बसा चिल्फी में रात और दिन का तापमान अन्य इलाकों की तुलना में लुढक़ा रहता है। अलसुबह और शाम का वातावरण हल्की ठंड लिए चिलचिलाती धूप में भी इस क्षेत्र की सर्दीले मौसम की खासियत को बनाए हुए है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे