राजनांदगांव

जून प्रथम सप्ताह में डीएपी की आपूर्ति की संभावना
31-May-2022 4:10 PM
जून प्रथम सप्ताह में डीएपी की आपूर्ति की संभावना

जिले में डीएपी एवं अन्य खाद का भंडारण लगातार जारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 31 मई। 
कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा खरीफ सत्र को ध्यान में रखते जिले के किसानों को उनकी मांग के अनुसार पर्याप्त मात्रा में खाद का वितरण किए जाने, खाद की आपूर्ति हेतु लगातार प्रयासरत है। कलेक्टर सिन्हा ने समिति प्रबंधकों को निर्देश दिए हंै कि खाद को लेकर किसानों को अनावश्यक समस्या नहीं होनी चाहिए।

उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष जिले में इस अवधि में कुल 30 हजार 197 मीट्रिक टन खाद का भंडारण था। जिसका केवल 5 प्रतिशत ही वितरण हो पाया था। जिसकी तुलना में वर्तमान में जिले मेंं 30 हजार 449.9 मीट्रिक टन खाद का भंडरण हो चुका है। जिसमें से 22 हजार 556 मीट्रिक  टन, 35 प्रतिशत  खाद का वितरण हो चुका है।

पिछले वर्ष अब तक मात्र 5 हजार 73 मीट्रिक  टन यूरिया का वितरण हुआ था। जबकि वर्तमान में 14 हजार 980.5 मीट्रिक टन का वितरण हो चुका है। इस प्रकार सुपर फास्फेट 1 हजार 606 मीट्रिक  टन की तुलना में वर्तमान वर्ष में 3 हजार 632 मीट्रिक  टन वितरण हो चुका है। डीएपी का वितरण वर्तमान वर्ष 3 हजार 46 मीट्रिक  टन हो चुका है एवं जून के प्रथम सप्ताह तक मांग अनुसार 15 हजार मीट्रिक  टन डीएपी की आपूर्ति जिले में कर ली जाएगी। डीएपी की शीघ्र एवं पर्याप्त आपूर्ति हेतु कलेक्टर द्वारा शासन स्तर पर लगातर प्रयास और वार्ता कर आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है।

जिले के सभी समितियों में खाद का पर्याप्त भंडारण है। चालू सत्र में 35 प्रतिशत खाद का वितरण किया जा चुका है। गत् वर्ष इस अवधि में केवल 5 प्रतिशत खाद का वितरण किया गया था।
 जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में रासायनिक खाद 65000 टन लक्ष्य के विरूद्ध 30449.9 टन भंडारण किया गया। जिसमें 22556.9 टन का वितरण किया जा चुका है। रासायनिक खाद यूरिया 27700 टन लक्ष्य के विरूद्ध 21008.3 टन भंडारण किया गया। जिसमें 14980.5 टन का वितरण किया जा चुका है। सुपर फास्फेट 11400 टन लक्ष्य के विरूद्ध 4259.8 टन भंडारण किया गया। जिसमें 3632.9 टन का वितरण किया जा चुका है। डीएपी 17700 टन लक्ष्य के विरूद्ध 3211.4 टन भंडारण किया गया। जिसमें 3046.1 टन का वितरण किया जा चुका है।

जिले में खाद की कमी को लेकर कहीं कोई समस्या नहीं है। वर्तमान में आज की स्थिति में 22 हजार 557 मीट्रिक  टन खाद का वितरण किसानों को किया जा चुका है। उल्लेखनीय है कि गत् वर्ष इस अवधि में मात्र 13 हजार 168 मीट्रिक  टन खाद का वितरण किया गया था।  जिले में अभी तक 3 हजार 46 मीट्रिक टन डीएपी का वितरण किसानों को किया जा चुका है। डीएपी का परिवहन लगातार हो रहा है। 7 जून तक जिले की मांग के अनुसार 17 हजार मीट्रिक  टन डीएपी की आपूर्ति हो जाएगी।


अन्य पोस्ट