राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 31 मई। स्थानीय वेसलियन हिन्दी मा.उ.मा. शाला का छग शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित परीक्षा में परिणाम उत्कृष्ट रहा। उल्लेखनीय है कि शाला की कक्षा 10वीं की छात्रा मुस्कान गजभिये ने 97 प्रतिशत अंक अर्जित कर प्रदेश प्रावीण्य सूची में 9वां स्थान एवं नगर निगम क्षेत्र में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
शाला से कक्षा 12वीं में 206 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए, जिनमें 3 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से ऊपर अंक अर्जित किए तथा ओमेश्वरम् यादव,बरखा महोबिया एवं लता रवानी ने जिले की प्रावीण्य सूची में क्रमश: छठवां, सातवां एवं नवां स्थान प्राप्त कर किया। साथ ही शाला का कक्षा 12वीं की उत्तीर्ण प्रतिशत 96 रहा। कक्षा 10वीं में 113 विद्यार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए तथा 12 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से ऊपर अंक अर्जित किए।
मुस्कान गजभिये के अतिरिक्त मयंक कुमार देवांगन ने जिले की प्रावीण्य सूची में 10वां स्थान सुरक्षित किया। शाला का कक्षा 10वीं का उत्तीर्ण प्रतिशत 95.58 रहा। विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर समस्त शिक्षकों ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की एवं शाला प्रबंधन समिति ने विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के प्रयास को सराहा तथा उन्हें भविष्य में भी स्वप्रेरित रह कर कार्य करने हेतु शुभकामनाएं दीं।