राजनांदगांव

कल से वार्डों में निगम का जनचौपाल
31-May-2022 3:40 PM
कल से वार्डों में निगम का जनचौपाल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 31 मई।
आम नागरिकों को मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने एवं उनकी समस्याओं का निराकरण करने नगर निगम द्वारा कल 1 जून से वार्डों में जनचौपाल लगाया जाएगा। जन चौपाल के सफल आयोजन के लिए महापौर हेमा सुदेश देशमुख ने बैठक लेकर रूपरेखा तैयार किया। जनचौपाल के सफल क्रियान्वयन के लिए नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने कल एक से 16 जून के मध्य सुबह 9.30 से दोपहर 11.30 बजे तक किए जाने के लिए समस्त वार्डों के नागरिकों से प्राप्त आवेदन, शिकायत व मांग पत्र के निराकरण के लिए दल गठित कर अधिकारी-कर्मचारियों को दायित्व सौंपा है। जनचौपाल के नोडल अधिकारी का दायित्व सहायक अभियंता संजय ठाकुर को सौंपा गया है। सहायक नोडल अधिकारी प्र.सहायक अभियंता दीपक अग्रवाल, प्र.सहायक अभियंता संदीप तिवारी (विद्युत प्रभारी)एवं प्र.सहायक अभियंता प्रणय मेश्राम (जल प्रभारी) को बनाया गया है।

आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने बताया कि कल एक जून को वार्ड नं. 01 व 2 के लिए कर्मा भवन नवागांव, 2 जून को वार्ड नं. 3, 7 व 8 के लिए मोतीपुर सामुदायिक भवन, 3 जून को वार्ड नं. 7, 9 व 10 के लिए शंकरपुर स्कूल, 4 जून को वार्ड नं. 11, 12 व 13 के लिए बापू प्राथमिक शाला स्टेशनपारा, 5 जून को वार्ड नं. 4, 5 व 6 के लिए चिखली स्कूल, 6 जून को वार्ड नं. 14, में जन चौपाल का आयोजन किया जाएगा।

आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने बताया कि इसी प्रकार 10 जून को वार्ड नं. 26, 27 व 28 के लिए भरकापारा स्कूल एवं वार्ड नं. 29 व 30 के लिए कैलाश नगर स्कूल, 11 जून को वार्ड नं. 31 व 32 के लिए लखोली सामुदायिक भवन एवं वार्ड नं. 26, 33 व 34 के लिए कन्हारपुरी स्कूल, 12 जून को वार्ड नं. 33, 35 व 36 के लिए साहू भवन दुर्गा चौक लखोली, 13 जून को वार्ड नं. 37, 38, 39, 40, 41 व 48 के लिए स्वास्थ्य विभाग पानी टंकी के नीचे इंदिरा नगर, 15 जून को वार्ड नं. 42 व 43 के लिए सर्वधर्म समाज भवन राजीव नगर में एवं वार्ड नं. 44 व 45 के लिए कौरिनभाठा स्कूल तथा वार्ड नं. 46 के लिए सामुदायिक भवन बसंतपुर तथा 16 जून को वार्ड नं. 47 के लिए सार्वजनिक मंच मोहारा, वार्ड नं. 49 के लिए प्राथमिक शाला मोहड, वार्ड नं. 50 के लिए प्राथमिक शाला सिंगदई एवं वार्ड नं. 51 के लिए मंगल भवन हल्दी में जन चौपाल का आयोजन किया गया है।


अन्य पोस्ट