राजनांदगांव

दोषियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर एसपी को सौंपा ज्ञापन
31-May-2022 2:13 PM
दोषियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर एसपी को सौंपा ज्ञापन

मेयर, पार्षदों व सिंधी समाज के लोग पहुंचे थे एसपी कार्यालय

राजनांदगांव, 31 मई। नेहरू नगर के समीप नेशनल हाईवे में गत् दिनों सडक़ दुर्घटना में मृतक युवक यश  चौथवानी के मामले में दोषी अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर महापौर समेत कांग्रेस पार्षदों व सिंधी समाज के पदाधिकारियों ने सोमवार को एसपी को ज्ञापन सौंपा। जिसमें दोषी अधिकारी के खिलाफ शीघ्र कार्रवाई करने की मांग की गई।

महापौर हेमा देशमुख ने सोमवार को एसपी के नाम सौंपे ज्ञापन में 23 मई को हुई दुर्घटना में संलिप्त आरोपी व अधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की। उन्होंने ज्ञापन में कहा कि गत् 23 मई को दोपहर 12 बजे के लगभग नगर के युवा यश चौथवानी जो पार्रीनाला दरगाह से अपनी एक्टिवा में चल रहे थे कि नेहरू नगर के पास पीछे से बोलेरो वाहन के चालक द्वारा रफ्तार से वाहन चलाते लापरवाही पूर्वक यश को टक्कर मारी। जिसके फलस्वरूप दुर्घटना स्थल में यश की मृत्यु हो गई। जिससे शहर के नागरिकों में आक्रोश व्याप्त है। साथ ही सिंधी समाज द्वारा आरोपी व अधिकारी के विरुद्ध कड़ी से कड़ी दंडात्मक कार्रवाई किए जाने का आग्रह किया है।

महापौर ने ज्ञापन में कहा कि निकट भविष्य में ऐसी घटनाएं और कारित न हो, इसलिए दोषी अधिकारी व आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई किया जाकर समाज में एक संदेश दिया जाना न्यायसंगत होगा, ताकि तेज रफ्तार से वाहन चलाकर निर्दोष नागरिकों की जान जोखिम में डालने वाले वाहन चालकों को एक सबक मिल सके। उन्होंने कहा कि 23 मई को हुई दुर्घटना में संलिप्त आरोपी व अधिकारी के विरूद्ध कार्रवाई हुए वास्तविक तथ्यों के आधार पर भादस की धाराओं की विवेचना किए जाने का निर्देश प्रदान किया जाए।

 


अन्य पोस्ट