राजनांदगांव

वार्डवासियों ने की आवासीय पट्टा देने की मांग
31-May-2022 1:36 PM
वार्डवासियों ने की आवासीय पट्टा देने की मांग

कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 31 मई।
वार्ड नं. 50 नल घर मोहारा सिंगदई के मोहल्लेवासियों ने मंगलवार को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर 80 वर्षों से निवासरत परिवार को आवासीय पट्टा जारी करने की मांग की।
वार्डवासियों ने ज्ञापन में मांग करते कहा कि वार्ड नं. 50 नल घर मोहारा के सामने स्थित लगभग 30 परिवार विगत 80 सालों से निवास कर रहे तथा आज तक हमें शासन का किसी भी योजना का लाभ नहीं ले पाते। मोहल्लेवासियों ने कहा कि हम सब एक ही कुम्हार समाज के हैं। साथ ही कुछ अन्य परिवार के लोग भी हैं। आज से पूर्व राजनांदगांव के राजा शासनकाल में हमें यहां भूमि दान में दिया गया था, किन्तु वर्तमान में पट्टा न होने के कारण हमें बार-बार निगम प्रशासन द्वारा हटाने के लिए सूचना दिया जाता है। यह क्षेत्र वर्तमान में किसी भी प्रकार से बाढ़ की चपेट में आने वाला डूबान क्षेत्र नहीं है। मोहल्लेवासियों ने जिला प्रशासन से वर्तमान में पट्टा जारी करने की मांग की। ज्ञापन सौंपने के दौरान कमलेश प्रजापति, रामनारायण प्रजापति, श्रवण प्रजापति, पिताम्बर प्रजापति, प्रकाश प्रजापति समेत अनय लोग शामिल थे।
 


अन्य पोस्ट