राजनांदगांव

बिजली कटौती से दर्जनों गांव में पेयजल आपूर्ति प्रभावित
30-May-2022 6:33 PM
बिजली कटौती से दर्जनों गांव में पेयजल आपूर्ति प्रभावित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबागढ़ चौकी, 30 मई।
वनांचल क्षेत्र में इन दिनों अघोषित बिजली कटौती से दो दर्जन से अधिक गांव में पेयजल आपूर्ति प्रभावित हो गई है। वहीं बिजली से संबंधित व्यवसाय करने वाले व्यापारी, बैंकिंग व शासकीय कार्य प्रभावित हो रहे हैं। इससे नागरिकों में आक्रोश है। 

गर्मी में लो-वोल्टेज व बिजली गुल तथा अघोषित  बिजली कटौती से सबसे अधिक प्रभावित ब्लॉक के आर्सेनिक प्रभावित 27 गांव हैं, जहां पेयजल की आपूर्ति नगर के समूह जल सयंत्र योजना के माध्यम से होती है। मार्च माह से हर दूसरे-तीसरे दिन बिजली की समस्या के चलते इन गांवों में पानी सप्लाई नहीं होती और यहां के ग्रामीणों को मजबूरी में अपनी प्यास बुझाने गांव के हैंडपंप व कुएं से आर्सेनिक युक्त पानी पीना पड़ रहा है। इन गांवो के अलावा क्षेत्र के दर्जनो गांवों में भी बिजली की समसया के चलते सुबह-शाम पेयजल आपूर्ति बाधित हो रही है। 

भाजयुमो के जिला उपाध्यक्ष आशीष द्विवेदी व सैयद अजहरूद्यीन ने आरोप लगाया कि छग की कांग्रेस पार्टी ने कुर्सी पाने के लिए चुनाव में बिजली बिल हाफ करने का वायदा किया था, लेकिन सरकार में आते ही बिजली बिल हाफ तो नहीं हुआ, पर बिजली आपूर्ति जरूर आधी कर दी है। सरप्लस बिजली वाले राज्य में बिजली की आपूर्ति नियमित नहीं हो रही है। वनांचल चौकी, मोहला मानपुर में गर्मी ही नहीं पूरे वर्षभर बिजली गुल व लो-वोल्टेज एवं अघोषित बिजली कटौती की समस्या बनी रहती है। 

भाजयुमो नेताओं ने चेतावनी दी है कि जल्द ही भाजयुमो प्रदेश सरकार व बिजली कंपनी के खिलाफ जन आंदोलन करेगी। श्री द्विवेदी व श्री खान ने कहा कि अभियान के पहले चरण में बिजली कंपनी का घेराव तथा सब-स्टेशन के सामने विरोध प्रदर्शन तथा आगे जनता को साथ लेकर सडक़ में उग्र आंदोलन किया जाएगा।
जेई बीएन कुर्रे ने कहा कि प्री. मानसून मेन्टेनेंस के कारण आपूर्ति प्रभावित हुई है या आगे से सप्लाई बाधित होने पर ही बिजली गुल हो रही है। 
 


अन्य पोस्ट