राजनांदगांव

वट वृक्ष के नीचे उमड़ी भीड़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 30 मई। वट सावित्री पर्व आज सौभाग्यवती महिलाओं ने श्रद्धाभक्ति के साथ मनाया। सुबह से ही महिलाएं कठिन व्रत रखकर शहर के अलग-अलग हिस्सों के वट वृक्षों में श्रद्धाभक्ति के साथ पूजा-अर्चना की।
सौभाग्यवती महिलाएं कठिन व्रत रखकर सुबह से वट वृक्ष में कच्चे धागे से फेरी लगाकर पूजा-अर्चना कर पति की दीर्घायु की कामना की। इसके साथ ही शनि जयंती होने के कारण मंदिरों में भी श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही। भगवान शनिदेव की पूजा-अर्चना का दौर सुबह से शुरू हो गया। वहीं श्रद्धालुओं ने दान-पुण्य भी किया। इधर वट सावित्री पर्व के पूर्व रविवार को पूजन सामग्रियों की खरीदी करने बाजार में लोगों की भीड़ भी नजर आई।
शहर के शीतला मंदिर प्रांगण समेत शहर के अलग-अलग हिस्सों में सौभाग्यवती महिलाएं निर्जला व्रत रखकर श्रृंगार कर सुबह से ही वृक्षों में पहुंचकर पूजा-अर्चना की। इधर शीतला मंदिर प्रांगण में पूजा-अर्चना करने पहुंची नमिता शुक्ला ने बताया कि पुरानी परंपरा के अनुसार पूजा-अर्चना की जा रही है। वट सावित्री पर्व पर सौभाग्यवती महिलाएं निर्जला व्रत रखकर पति की दीर्घायु की कामना करते वट वृक्ष की पूजा करती है।
उन्होंने बताया कि वट वृक्ष की पूजा कर पारणा किया जाता है। उन्होंने बताया कि आटे का बरगद, पूरी, आम, चना, श्रृंगार का सामान समेत अन्य पूजन सामग्रियों के साथ वट वृक्ष की पूजा की जाती है। पूजा-अर्चना के दौरान उत्साहित भी नजर आई। इधर मंदिरों और वट वृक्षों में श्रद्धालुओं में उत्साह भी दिखा।