राजनांदगांव

राजनांदगांव, 29 मई। शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय में जॉब ओरियेंटेड कंपनी टाटा कसंलटेन्सी मुम्बई द्वारा बीपीएल, अनु. जाति एवं जनजाति के छात्र-छात्रओं के लिए 23 मई से प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए विशेष ऑनलाइन प्रशिक्षण प्रारंभ हो गया है। कार्यक्रम के प्रोग्राम मैनेजर अनुराग जीटीसीएस मुम्बई और अनुभवी प्रशिक्षक नीशा जैन टीएसएस न्यू दिल्ली से है। कार्यक्रम के उद्घाटन अवसर पर प्राचार्य डॉ. केएल टांडेकर ने टीसीएस कंपनी को धन्यवाद देते इस कोचिंग व ट्रेनिंग प्रोग्राम में ज्यादा से ज्यादा छात्र शामिल हो, इस बात पर जोर दिया। उन्होंने ऐसे कोचिंग कक्षाओं के महत्व को भी बताया कि छात्रों के भविष्य में इसका लाभ किस प्रकार मिल पाएगा।
रोजगार मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के संयोजक डॉ. संजय ठिसके ने बताया कि इस कोंचिग व ट्रेनिंग प्रोगाम का उद्देश्य छात्रों को निजी व सरकारी नौकरियों के लिए होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं की संपूर्ण तैयारी कराना है, यह पूरी ट्रेनिंग 100 घंटे की होगी और इस टीसीएस कंपनी मुम्बई के कुशल व अनुभवी ट्रेनर निशा जैन के मार्गदर्शन में पूर्ण किया जाएगा।
उद्घाटन अवसर पर डॉ. एचएस भाटिया एवं दीपक परगनिहा शामिल थे।