राजनांदगांव

हिट एंड रन मामले में पुलिस का पक्ष आया सामने
29-May-2022 12:09 PM
हिट एंड रन मामले में पुलिस का पक्ष आया सामने

चिखली पुलिस चौकी प्रभारी के समर्थन में  महकमे का जवाब

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 29 मई।
यश चौथवानी हिट एंड रन मामले में राजनांदगांव पुलिस का पक्ष सामने आया है।  मृत युवक के समर्थन में सिंधी समाज ने शहर में मीडिया से मुखातिब होते पुलिस कार्रवाई पर संगीन आरोप लगाए हैं, जिसमें चिखली पुलिस चौकी प्रभारी शक्ति सिंह के हादसे के दौरान मृतक के साथ अमानवीय नजरिये से सहयोग नहीं करने का आरोप लगाया है। वहीं यश चौथवानी को ठोकर मारने वाले पीडब्ल्यूडी के एसडीओ एचएस दीवान पर विशेष ध्यान देने के मामले पर भी समाज ने पुलिस को घेरा है।

लगातार सोशल मीडिया और समाजों में राजनंादगांव पुलिस के  रवैये को लेकर टीका-टिप्पणी की जा रही है। अब पुलिस ने पूरे घटनाक्रम को लेकर बयान जारी करते दावा किया है कि बीते 23 मई को पार्रीनाला के समीप हुए हादसे की खबर के बाद चिखली चौकी प्रभारी शक्ति सिंह मौके पर अपने निजी वाहन से पहुंचे और उन्होंने घायल हालत में पड़े युवक को तत्काल सहायता देते हुए इलाज के लिए युनाईटेड हास्पिटल पहुंचाया। युवक को अस्पताल में सुरक्षित छोडक़र वापस प्रभारी  घटनास्थल की ओर रवाना हो गए और एसडीओ को  उनके पहुंचने से पहले पुलिस जवानों द्वारा अस्पताल पहुंचाया गया था।

पुलिस महकमे ने चौकी प्रभारी शक्ति सिंह के कार्यप्रणाली को लेकर उठ रहे सवालों का अपने बयान के जरिये एक तरह से समर्थन किया है। पुलिस का यह बयान ऐसे वक्त में आया है जब सिंधी, गैर सिंधी समाज के अलावा अन्य वर्गों में यश चौथवानी के सडक़ हादसे में बेमौत मारे जाने की घटना पर एसडीओ दीवान के खिलाफ आक्रोश है।

पुलिस के कामकाज के तरीके को लेकर लगातार अलग-अलग स्तर पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं। बहरहाल राजनंादगांव पुलिस ने प्रभारी के पक्ष में बयान देकर पुलिस की भूमिका को सही ठहराया है और कानूनन एसडीओ के खिलाफ की गई कार्रवाई को उचित माना है।


अन्य पोस्ट