राजनांदगांव

4 जुआरियों से मिले 2 लाख नगद
27-May-2022 2:51 PM
4 जुआरियों से मिले 2 लाख नगद

पेंड्री के ट्रांसपोर्ट नगर में पुलिस का छापा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 मई।
पेंड्री के ट्रांसपोर्ट नगर में  पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते जुआरियों से 2 लाख रुपए नगद और ताश की गड्डी जब्त कर कार्रवाई की है। पुलिस को ट्रांसपोर्ट नगर में जुआरियों के मौजूदगी की खबर मिली थी। पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं कुछ जुआरी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए।

मिली जानकारी के अनुसार 25 मई को ट्रांसपोर्ट नगर पेंड्री में रुपयों-पैसों का दांव लगाकर जुआ खेलने की सूचना पर लालबाग थाना प्रभारी जितेन्द्र वर्मा के नेतृत्व में पुलिस स्टॉफ एवं साइबर सेल की संयुक्त टीम ने करीब रात 10 बजे ट्रांसपोर्ट नगर पहुंचकर झाडियों के बीच जुआ खेल रहे लोगों की घेराबंदी कर  जुआ रेड कार्रवाई की। रेड कार्रवाई के दौरान आरोपी उमेश साहू 31 वर्ष लखोली, सुरेश तिवारी 35 वर्ष पेंड्री अटल आवास, राज साहू 29 वर्ष कन्हारपुरी एवं मोहम्मद खालिद 35 वर्ष निवासी अटल आवास पेंड्री के कब्जे से नगद एक लाख 83 हजार रुपए एवं 52 पत्ती ताश जब्त कर आरोपियों के विरुद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।


अन्य पोस्ट