राजनांदगांव

कार्रवाई के लिए जैन समाज का ज्ञापन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 मई। श्री सकल जैन संघ राजनंादगांव ने गुरुवार को जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपते छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल द्वारा अल्पसंख्यक जैन समाज के धर्म गुरूओं पर की गई अभद्र टिप्पणी की घोर निंदा करते उनके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की।
श्री सकल जैन संघ राजनंादगांव के अध्यक्ष नरेश डाकलिया के नेतृत्व में समाज ने ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि 25 मई को आदिवासी समाज के आह्वान पर बालोद जिले के ग्राम तूएगोंदी में आदिवासियों पर हुए हमलों को लेकर बालोद जिला बंद का आह्वान किया गया था। आरोप है कि इसी दौरान मंच से छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल द्वारा जैन समाज के धार्मिक गुरूओं के खिलाफ अभद्र शब्दों का प्रयोग करते जैन समाज का अपमान किया है।
यह बयान इस प्रेम सद्भाव के वातावरण में जहर घोलने वाला कृत्य है। अगर शाासन इस प्रकार की कृत्य पर संज्ञान लेकर कार्रवाई नहीं करेगी तो भविष्य में सभी जाति विशेषकर अल्पसंख्यकों को परेशानी होगी। छत्तीसगढ़ राज्य के इतिहास में इन शब्दों का प्रयोग किसी भी साधु के लिए नहीं किया गया हे। यह एक निंदनीय कृत्य है।
उन्होंने ऐसे निंदनीय कृत्य करने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की।
ज्ञापन सौंपने वालों में इंदरचंद कोठारी, राजेन्द्र कोटडिया, सूर्यकांत जैन, शैलेन्द्र कोठारी, मनोज बैद, भावेश बैद, कमलेश बैद, आकाश चोपड़ा, दीपक नवलखाा, दीपक मोदी समेत अन्य लोग शामिल थे।