राजनांदगांव

सडक़ हादसे में एक की मौत, दो घायल
26-May-2022 3:48 PM
सडक़ हादसे में एक की मौत, दो घायल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गंडई, 26 मई।
सुरही नदी के बड़े पुल में मोटर साइकिल सवार युवकों को ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया। जिससे एक युवक की मौत हो गई। वहीं दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों घायलों को रिफर किया गया।

मिली जानकारी के अनुसार गंडई के सुरही नदी के बड़े पुल में एक मोटर साकिल सवार युवकों को तेज रफ्तार वाहन ने अपने चपेटे में ले लिया। दुर्घटना  से एक युवक ने घटना के कुछ देर बाद गंडई अस्पताल में दम तोड़ दिया, वहीं दो गंभीर रूप से घायल युवकों को चिकित्सकों द्वारा रिफर कर दिया गया।

बताया जा रहा है कि घटना के दौरान विधायक यशोदा वर्मा और जनपद सदस्य गुलशन तिवारी गुजर रहे थे। उन्होंने तत्काल गाड़ी रोककर सडक़ दुर्घटना में घायल युवकों को अस्पताल पहुंचाया। इलाज के दौरान चिकित्सक के अथक प्रयास के बावजूद एक युवक ने दम तोड़ दिया।

इधर गंडई थाना प्रभारी राजेश देवदास का कहना है कि मोटर साइकिल सवार तीन युवक की वाहन की चपेट में आने से एक की मौत हो गई, वहीं दो युवक गंभीर रूप से घायल हैं, जिसे रिफर किया गया। घटना को विवेचना में लिया गया है।


अन्य पोस्ट