राजनांदगांव

बाइक सवारों को चार पहिया वाहन ने ठोंका, एक की मौत
26-May-2022 3:47 PM
बाइक सवारों को चार पहिया वाहन ने ठोंका, एक की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गंडई, 26 मई।
बाइक सवारों को एक चार पहिया वाहन ने अपनी चपेट में ले लिया, जिससे एक की मौत हो गर्ई, वहीं दूसरा घायल है।
मिली जानकारी के अनुसार 24 मई को ग्राम गाजमर्रा निवासी दो व्यक्ति बाइक से गंडई पहुंचे थे।  वापस लौटने के दौरान कालेगोंदी के पास एक चारपहिया वाहन ने उनके बाइक को ठोकर मार दिया। इससे बाइक चला रहे राजकमल कोसरे को हाथों में चोट आई। वहीं पीछे बैठक परसराम कोसरे को सिर के पिछले हिस्से में चोंट आया। डायल-112 की मदद से दोनों को गंडई अस्पताल ले जाया जा रहा था। रास्ते में ही परसराम कोसरे की मौत हो गई। इसकी पुष्टि डॉक्टरों द्वारा की गई।
 


अन्य पोस्ट