राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 25 मई। प्रशासन में कर्मचारी विभाग के महत्वपूर्ण अंग होते है। स्थानीय स्तर पर कर्मचारी संगठनों की कई मांगे व समस्याएं भी रहती है, जिसे हल करना प्रशासनिक अधिकारी का दायित्व है। इसी कड़ी में मोहला बीईओ राजेन्द्र कुमार देवांगन द्वारा ब्लॉक इकाई मोहला के शिक्षक व कर्मचारी संगठनों की परामर्शदात्री समिति की बैठक आयोजित हुई।
बैठक में पूर्व बैठक के लंबित मांगो सहित स्थानीय स्तर की समस्याओं पर चर्चा हुई। परामर्शदात्री समिति की बैठक में मुख्य रूप से छत्तीसगढ़ शिक्षक एसोसिएशन, छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन, छग शिक्षक संघ, छग शालेय शिक्षक संघ, चतुर्थ वर्ग कर्मचारी संघ के ब्लॉक इकाई मोहला के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में मोहला बीईओ ने संघटनों के स्थानीय स्तर के मांगो व समस्याओं को सुना तथा निराकरण की कार्यवाही की। लंबित उच्च परीक्षा अनुमति को आदेशित कराने की मांग प्रमुख थी। सेवा पुस्तिका संधारण हेतु व द्वितीय प्रति बनाने के लिए विशेष शिविर आयोजन करने की मांग भी रखी गयी। बैठक में शिक्षा के विकास व गुणवत्ता पर भी चर्चा हुई। चतुर्थ श्रेणी संघ के अध्यक्ष कन्हैया सिन्हा द्वारा बताया गया कि कुछ डीडीओ प्राचार्य द्वारा भृत्यों को वर्दी प्रदाय नहीं किया गया। जबकि पावती में हस्ताक्षर कराया गया है। इसके समाधान के लिए मोहला बीईओ ने संबंधित प्राचार्य से बात कर निराकरण करने का आश्वासन दिया। विशेष बात यह है कि स्थानीय स्तर पर कर्मचारियों की कोई लंबित मांग नहीं है। कर्मचारियों के मांगो व समस्याओं के संबंध में मोहला बीईओ राजेन्द्र कुमार देवांगन की सक्रियता की छत्तीसगढ़ प्रदेश शिक्षक फेडरेशन के प्रांतीय प्रमुख महामंत्री सतीश ब्यौहरे ने प्रशंसा की है।
बैठक में बीआरसी खोमलाल वर्मा, जनक तिवारी, संतराम कोमरे, जितेंद्र पटेल, चंद्रभूषण पांडे, प्रवीण सिंह, सुनील शर्मा, राजकुमार यादव, सुशील सांडिल्य, प्रेमलता शर्मा, सरिता खान, रूखमणी सिन्हा, लक्ष्मी गेडाम, अशरानी देशमुख, अमित्रा हिडामे, राधेश्याम नेताम, शिवशंकर कोर्राम उपस्थित थे।