राजनांदगांव

शराब जब्त, नाबालिग समेत 2 पकड़ाए
20-May-2022 3:42 PM
शराब जब्त, नाबालिग समेत 2 पकड़ाए

राजनांदगांव, 20 मई। ठेलकाडीह पुलिस ने एक नाबालिग समेत 2  से 8 बोतल शराब जब्त कर कार्रवाई की है।
पुलिस के अनुसार गुरुवार को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी बैनलाल सिन्हा (62) सिंगारपुर जिला राजनांदगांव एवं नाबालिग ग्राम सिंगारपुर मेन रोड आम जगह में अवैध शराब परिवहन एंव बिक्री करने की नीयत से खड़े है। आरोपी के पास एक नीले रंग के कपड़े के थैला में 8 बॉटल अंग्रेजी शराब व बाइक किमती 20 हजार को बरामद किया गया। आरोपी से शराब परिवहन के संबंध में वैघ कागजात प्रस्तुत करना कहने पर कोई कागजात नहीं होना बताया गया। उक्त शराब एंव बाइक को जब्त किया गया तथा आरोपी बैनलाल सिन्हा एंव नाबालिग को गिरफतार कर न्यायालय खैरागढ़ न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।


अन्य पोस्ट