राजनांदगांव

कांग्रेस की पार्तिका महोबिया छुईखदान की नई नपं अध्यक्ष, कार्यकर्ताओं में हर्ष
20-May-2022 3:28 PM
कांग्रेस की पार्तिका महोबिया छुईखदान की नई नपं अध्यक्ष, कार्यकर्ताओं में हर्ष

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 20 मई ।
छुईखदान नगर पंचायत की अध्यक्ष पद पर कल पार्तिका महोबिया निर्वाचित हुई हंै। उन्होंने भाजपा उम्मीदवार अनुभा जैन को 9-5 मतों से परास्त किया। एक मत खराब हुआ। इस दौरान काँग्रेस संगठन की एकजुटता दिखी। कांगे्रस को जीत दिलाने में पर्यवेक्षक शाहिद खान की अहम भूमिका रही।

गुरुवार को चाक चौबंद व्यवस्था के बीच एसी बस में पार्षद पहुँचे। शाहिद खान, अरूण सिसोदिया, पदम कोठारी नवीन श्रीवास्तव की चौकड़ी से 17 बरस बाद काँग्रेस का परचम लहराया।
मिली जानकारी के मुताबिक 15 सदस्यीय नगर पंचायत में कल हुए मतदान में पार्षदों ने पार्तिका महोबिया के पक्ष में 9 मत डाले, वहीं अनुभा जैन के पक्ष में 5 मत पड़े। एक वोट अमान्य माना गया। इस तरह छुईखदान नगर पंचायत में कांग्रेस का कब्जा हो गया। कांग्रेस पर्यवेक्षक शाहिद भाई की मौजूदगी में हुए मतदान में पार्टी ने अध्यक्ष पद पर कब्जा किया है।

गौरतलब है कि भाजपा पार्षदों ने ही अपनी पार्टी अध्यक्ष डॉ. दिपाली जैन के विरूद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाया था। कांग्रेस पार्षदों के सहयोग मिलने से डॉ. जैन को पद छोडऩा पड़ा। तकरीबन 3 माह पहले गंडई और छुईखदान में एक साथ अविश्वास प्रस्ताव से भाजपा अध्यक्षों को कुर्सी गंवानी पड़ी। अस्थाई रूप से छुईखदान नगर पंचायत अध्यक्ष का जिम्मा राज्य सरकार ने पार्तिका महोबिया को ही दिया था। गुरुवार को विधिवत रूप से हुए मतदान में पार्तिका महोबिया अध्यक्ष चुन ली गईं।

आखिर कोरा मतपत्र किसने डाला?
अध्यक्ष पद के इस चुनाव मे सबसे आश्चर्यजनक घटना यह रही कि जहां कांग्रेस प्रत्याशी को 9 मत प्राप्त हुआ व भाजपा से निष्कासित अनुभा संजय जैन को 5 मतों से संतोष करना पड़ा, वहीं राजनीतिक सूझबूझ वाले इस सदन में एक मत कोरा भी मिला है, जिसकी चर्चा हो रही है।

काँग्रेस संगठन के एकजुटता में दिखी ताकत
कल हुए इस चुनाव में कांग्रेस संगठन की एकजुटता पूरे क्षेत्र में चर्चा रही। ठीक 11 बजे नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के समय नगर पंचायत के सामने एक एसी बस आकर रुकी, जिसमें काँग्रेस के 8 पार्षद सवार थे। उस बस में प्रदेश काँग्रेस कमेटी के महामंत्री शाहिद खान अरुण सिसौदिया पदम कोठारी शशि कुमार भगत, नवीन श्रीवास्तव, पंकज बांधव सहित खैरागढ़ की विधायक यशोदा वर्मा पहुंचे, तो छुईखदान के कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ गया।

इस दौरान कांग्रेस के जिले के नेता सुदेश देशमुख सूर्यकांत जैन, हेमंत शर्मा नीलाम्बर वर्मा लाल तारकेश्वर शाह ख़ुसरो मोहम्मद खान हबीब खान संजीव दुबे सज्जाक खान सुदिप श्रीवास्तव ललित महोबिया मनोज चौबे जीवन कामड़े रामकुमार पटेल पूर्व विधायक गिरवर जंघेल मोती लाल जंघेल कपिनाथ महोबया मनीष  कोचर वैभव महोबिया राजू खान संजय महोबिया मोहन तिवारी दिलीप ओगरे चेतन देवांगन लियाकत अली सहित काँग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट