राजनांदगांव

14 वर्षों से लंबित प्रकरणों का शिविर में निराकरण
19-May-2022 3:01 PM
14 वर्षों से लंबित प्रकरणों का शिविर में निराकरण

राजनांदगांव, 19 मई। ग्राम टेड़ेसरा में आयोजित जनसमस्या निवारण शिविर में 14 वर्षों से लंबित समस्याओं का निराकरण किया गया।
एसडीएम श्री वर्मा के समक्ष 12 मई 2022 को प्राप्त आवेदन न्यायालय कलेक्टर राजनांदगांव के रा.प्र.क्र. 4 अ 19 (6) वर्ष 2007-08 पारित आदेश 9 जून 2008 के अनुसार ग्राम टेड़ेसरा पटवारी हलका नंबर 63 की शासकीय भूमि खसरा नंबर 2769 को व्यवस्थापन के तहत निजी भूमि के एवज में भूषण आत्मज घसिया को 15 डिसमिल तथा भुखन आत्मज बिसाहू साहू को 28 डिसमिल भूमि आबंटित किया गया था। जिनको प्रस्तुत आवेदन तिथि तक भूमि चिन्हांकन कर भूमि दिखाया नहीं गया था। उक्त आदेश के परिपालन में जनसमस्या प्राप्त आवेदन पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व राजनांदगांव के निर्देशानुसार 18 मई 2022 को पक्षकारों को पंचगण और ग्रामवासियों के समक्ष भूमि चिन्हांकित कर कब्जा दिलवाया गया। इस प्रकार जनसमस्या निवारण शिविर में 14 वर्षों से भटक रहे किसानों के आवेदन पर तत्काल निराकरण कर उनको राहत पहुंचाई गयी।
 


अन्य पोस्ट