राजनांदगांव

10वीं बोर्ड की परीक्षा शुरू, पहले दिन हिन्दी की परीक्षा
03-Mar-2022 2:58 PM
10वीं बोर्ड की परीक्षा शुरू, पहले दिन हिन्दी की परीक्षा

नकल रोकने उडऩदस्ता दल गठित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 3 मार्च।
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा 10वीं बोर्ड की परीक्षा गुरुवार से शुरू हो गई है। पहले दिन विद्यार्थियों को हिन्दी परचा को हल करना होगा। इसके बाद अन्य विषयों की परीक्षाएं अलग-अलग तिथि पर आयोजित होगी।
10वीं बोर्ड की परीक्षा के लिए पेपर बंडल विगत दिनों बल्देवप्रसाद मिश्र स्कूल से वितरित कर दिया गया है। परचे संबंधित केंद्रों के थानों में रखे गए हैं। 10वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 19 हजार 295 विद्यार्थी पंजीकृत हैं।

मिली जानकारी के अनुसार बोर्ड परीक्षा केंद्रों में प्रकाश, जल एवं बैठक की व्यवस्था के साथ-साथ नकल रोकने भी तगड़ा इंतजाम किया गया है। बोर्ड परीक्षा में नकल रोकने के लिए उडऩदस्ता दल का भी गठन किया गया है। इन दल द्वारा अलग-अलग परीक्षा केंद्रों में पहुंचकर परीक्षार्थियों की जांच की जा रही है।


अन्य पोस्ट