राजनांदगांव

आयोग सदस्य खान ने किया अभियान का शुभारंभ
03-Mar-2022 2:44 PM
आयोग सदस्य खान ने किया अभियान का शुभारंभ

राजनांदगांव, 3 मार्च। छत्तीसगढ़ अलपसंख्यक आयोग सदस्य हफीज खान एवं नगर निगम के वरिष्ठ सभापति समद खान ने गौरीनगर आंगनबाड़ी केंद्र क्र. एक एवं उप स्वास्थ्य केंद्र गौरीनगर में 27 फरवरी को 0 से 5 वर्ष के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाकर पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ किया।

आयोग सदस्य श्री खान ने बताया कि बच्चे हमारे देश के भविष्य है। 0 से 5 वर्ष के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाकर उन्हें पोलियो जैसी गंभीर बीमारी से बचाया जा सकता है। इस दौरान मितानिन शोभा कोसरे, सुशीला यादव, अनिता शेंडे, निर्मला यादव समेत देविका देवांगन, अर्पणा, मनीषा नेताम, दीक्षा, सरिता निषाद आदि शामिल थे।


अन्य पोस्ट