राजनांदगांव

आरोपी में 4 हरियाणा के जेल में, एक सपड़ाया
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 1 मार्च। शहर के संजू मोबाइल शॉप से चोरी किए गए लाखों के मोबाइल को सस्ते दाम पर आरोपियों ने नेपाल में खपा दिया है। नेपाल में बेचे गए मोबाइल की रकम में से पुलिस को लगभग 2 लाख रुपए हाथ लगा है। पुलिस वारदात में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता रही है। पुलिस के सपड़ में आए आरोपी की निशानदेही पर पता चला कि तीन आरोपी हरियाणा के जेल में बंद हैं। उन पर हरियाणा पुलिस ने चोरी की घटना में शामिल होने के आरोप में कार्रवाई की है।
मिली जानकारी के मुताबिक संजू मोबाइल शॉप से बीते 31 जनवरी और एक फरवरी की दरम्यानी रात को शटर तोडक़र विभिन्न कंपनियों के करीब 13 लाख के मोबाइल को आरोपियों ने पार कर दिया था। संचालक राजीव जैन की शिकायत पर पुलिस ने जांच की। पुलिस ने दीगर राज्यों के चोर गिरोह के घटना में शामिल होने की आशंका पर पुख्ता जानकारी हाथ लगी। पुलिस ने चोरों के हरियाणा से संबंध होने का पता लगते ही अलग-अलग टीमों ने छापामार कार्रवाई की। पुलिस को तारीफ उर्फ ईस्माईल नामक चोर हरियाणा में हाथ लगा। इसके बाद पुलिस को पता चला कि घटना में शामिल तीन आरोपी मेवात के जेल में बंद हैं। पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपी तारीफ ने बताया कि मोबाइल नेपाल के बाजार में खपा दिया गया है। तकरीबन तीन लाख रुपए में आरोपियों ने मोबाइल को नेपाल में बेच दिया। पुलिस ने बेचे गए रकम में से 2 लाख रुपए जब्त किया है। इस संबंध में एएसपी संजय महादेवा ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। जिसमें चोरी के मोबाइल नेपाल में बेच दिए गए हैं। पुलिस अन्य आरोपियों को रिमांड में लेने की तैयारी में है।