राजनांदगांव

गांव के बजाय बाहरी मजदूरों से काम
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गंडई, 28 फरवरी। कटंगी में बिना पंचों की जानकारी बगैर तालाब में पचरीकरण का गांव में विरोध हो रहा है, वहीं गांव के बजाय दीगर क्षेत्रों के मजदूरों से काम कराए जाने पर सरपंच के खिलाफ ग्रामीणों में नाराजगी बढ़ी है।
बताया जा रहा है कि कटंगी में जिला पंचायत निधि से करीब 4 लाख रुपए की राशि से पचरीकरण का कार्य किया जा रहा है। यह कार्य पंचायत के लोगों से न कराकर बाहरी लोगों से कराया जा रहा है।
पंचों ने आरोप लगाते हुए कहा कि सरपंच और सचिव आए दिन मनमानी करते हुए काम करते हैं। कोरोनाकाल में दो साल पंचायत का कार्य प्रभावित रहा है। इस बार काम मिला है, उसे भी बाहरी मजदूरों से कराकर अपने ही पंचायत के मजदूरों के पेट में लात मारने का काम कर रहे हैं।
पंचों का यह भी आरोप है कि पचरीकरण का कार्य भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है। कमीशन के चक्कर में सरपंच और सचिव बाहरी ठेकेदार और मजदूरों से कार्य ले रहे हैं। साथ ही पचरीकरण का कार्य गुणवत्ताविहीन होने के कारण कुछ ही महीनों में तबाह हो जाने की बात भी पंचों द्वारा कही जा रही है।
इस संबंध में ‘छत्तीसगढ़’ ने सरपंच से दूरभाष से जानकारी लेने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं की, वहीं ग्राम सचिव प्रीति राजपूत का कहना है कि गांव में इस कार्य के लिए पूछा गया था, लेकिन मजदूरों द्वारा कार्य नहीं करने की बात कही गई। जिसके कारण बाहर के ठेकादार और मजदूर से कार्य कराया जा रहा है।
निर्माणाधीन स्थल पर बोर्ड नहीं
जिस जगह पर पचरीकरण कराया जा रहा है, उस स्थान पर बोर्ड नहीं लगाया गया है। जिससे इस निर्माण के बारे में सही जानकारी नहीं मिल पा रही है।