राजनांदगांव

तांडव नृत्य और अघोरी साधुओं के साथ निकली भव्य महाकाल यात्रा
28-Feb-2022 3:14 PM
तांडव नृत्य और अघोरी साधुओं के साथ निकली भव्य महाकाल यात्रा

शहरभर में दिखा उत्साह

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 फरवरी।
महाशिवरात्रि के एक दिन पहले महाकाल के भक्तों ने शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली। सोमवार को शहर के रास्तों से निकली महाकाल यात्रा में सभी वर्ग के लोगों ने हिस्सा लिया।

भगवान शंकर के तांडव और अघोरी साधुओं की मौजूदगी में निकली शोभायात्रा में महाकाल के जयघोष  सुनाई दी। इससे पहले अलग-अलग राज्यों से पहुंचे  पारंपरिक नृत्य समूह ने शोभायात्रा में अपनी प्रस्तुति दी। इसके बाद अलग-अलग मार्गों में शोभायात्रा का राजनीतिक, गैर राजनीतिक और सामाजिक संस्थाओं ने स्वागत किया। आयोजन का यह तीसरा वर्ष है। शहर में महाकाल के भक्तों द्वारा महाशिवरात्रि से एकदिन पहले शोभायात्रा और धार्मिक आयोजनों की शुरूआत  होती है।

इसी कड़ी में आज महाकाल मित्र मंडल ने शोभायात्रा निकाली। शोभायात्रा में  तरह-तरह के बाजे-गाजे, भूत-प्रेत, डीजे, बैंड, धुमाल, पंथी नृत्य, आदिवासी नृत्य, राऊत नाचा जबलपुर की अनोखी प्रस्तुति दी गई। वहीं महाकाल मंडल द्वारा बच्चों के उत्साहवर्धन के लिए शिव की वेशभूषा में प्रतियोगिता भी रखी है। बाबा की आकर्षक झांकी के आगे 20 फीट का शेर बाबा की अगुवानी करेगा।

बाबा महाकाल का दूध से अभिषेक करते राजा विक्रमादित्य इस झांकी के मुख्य केंद्र रहे। शोभायात्रा गुरूद्वारा के सामने से गणेश मंदिर में पूजा-अर्चना पश्चात मानव मंदिर चौक, गांधी चौक, दुर्गा चौक, बसंतपुर थाना के सामने से होते हुए भारत माता चौक से तिरंगा चौक, बागड़ी ब्रदर्स सुरजन गली से खंडेलवाल होटल होते हुए शनि मंदिर, भारत माता चौक से मानव मंदिर चौक से जयस्तंभ चौक में आरती के साथ समापन हुआ।
शोभयात्रा में हेमा देशमुख, दुलारी साहू, प्रवीण मेश्राम, निखिल द्विवेदी, शरद पटेल समेत महाकाल मित्र मंडल के पदाधिकारी व अन्य भक्तजन शामिल रहे।
 


अन्य पोस्ट