राजनांदगांव

महाशिवरात्रि पर निकलेगी महाकाल की पगड़ी यात्रा
28-Feb-2022 2:23 PM
महाशिवरात्रि पर निकलेगी महाकाल की पगड़ी यात्रा

राजनांदगांव, 28 फरवरी । महाशिवरात्रि अवसर पर महाकाल सेना द्वारा शहर में उज्जैन की तरह भगवान श्री चंद्रमौलेश्वर महाकाल की भव्य पगड़ी यात्रा निकाली जा रही है। बाजे-गाजे की धूम व आकर्षक पंथी नृत्य, आदिवासी नृत्य, राउत नाचा के बीच शहर में निकाली जा रही उक्त महाकाल पगड़ी यात्रा में भगवान महाकाल  चंद्रमौलेश्वर की चित्ताकर्षक झांकी आकर्षण का केंद्र बना रहेगा।

महाकाल सेना ने उक्त आयोजन के संबंध में बताया कि महाशिवरात्रि अवसर पर कल एक मार्च को दोपहर 3 बजे नंदई कुंआ चौक से भगवान श्री चंद्रमौलेश्वर महाकाल की पगड़ी यात्रा प्रारंभ होकर गंज चौक होते हुए नगर भ्रमण करेगी, वहीं प्राचीन सिद्धपीठ कालीमाई मंदिर भरकापारा में भगवान श्री चंद्रमौलेश्वर महाकाल पगड़ी यात्रा का शिवशक्ति मिलन होगा। तत्पश्चात रामाधीन मार्ग सुरजन गली होते हुए पगड़ी यात्रा के कामठी लाइन पहुंचाने पर श्रीराधा कृष्ण मंदिर में भगवान श्री चंद्रमौलेश्वर का हरिहर मिलन कार्यक्रम आयोजित है। इस दौरान शंख ध्वनि करताल व पंडितों के मुंह से उच्चारण होने वाले वेद मंत्रों की गूंज के साथ भगवान महाकाल व शिव शक्ति सहित हरिहर नाथ की पूजा-अर्चना की जाएगी।

पगड़ी यात्रा के आयोजक ने बताया कि भगवान शिव गणों के रूप में नाचते गाते चल रहे भूत-पिशाचगण भी आकर्षण के केन्द्र बने रहेंगे। शहर भ्रमण के दौरान पगड़ी यात्रा का समाजसेवी संस्था एवं संगठनों द्वारा जगह-जगह स्वागत सत्कार व पूजा-आरती की जाएगी। भक्तजनों में स्वल्पाहार आदि वितरित किया जाएगा।

महाकाल सेना के दीपक, राकेश व प्रहलाद ने बताया कि पगड़ी यात्रा नंदई कुंआ चौक से पुराना गंज चौक होते हुए लोहार पारा, कालीमाई मंदिर रोड, सुरजन गली, कामठी लाइन से भारत माता चौक, आजाद चौक, सिनेमा लाईन, मानव मंदिर चौक से होकर गांधी चौक पहुंचेगी, जहां पर जगन्नाथ मंदिर के समक्ष पूजा-अर्चना पश्चात राजेश्वर श्री महाकाल मंदिर सिंघोला के लिए प्रस्थान करेंगी।


अन्य पोस्ट