राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 24 फरवरी। स्वतंत्रता सेनानी स्व. कस्तूरबा गांधी, मौलाना अबुल कलाम आजाद तथा डॉ. खूबचंद बघेल की पुण्यतिथि पर 22 फरवरी को शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा के निर्देशन पर इन महान विभूतियों का स्मरण कर श्रद्धांजलि देकर कांग्रेस भवन में संगोष्ठी सभा आयोजित की।
राष्ट्रपति महात्मा गांधी एवं छत्तीसगढ़ राज्य के स्वप्नदृष्टा डॉ. खूबचंद बघेल के तैलचित्र पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ कांग्रेसी शशिकांत अवस्थी एवं कांग्रेसजनों ने पुष्पांजलि अर्पित कर संगोष्ठी सभा की शुरूआत की।
शहर कांग्रेस महामंत्री अमित चंद्रवंशी ने बताया कि स्व. कस्तूरबा गांधी, स्वतंत्र भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री स्व. मौलाना अबुल कलाम आजाद तथा डॉ. खूबचंद बघेल की पुण्यतिथि पर संगोष्ठी सभा आयोजित कर विनम्र श्रद्धांजलि दी गई। संगोष्ठी सभा में शशिकांत अवस्थी, सूर्यकांत जैन, प्रमोद बागड़ी ने अपने-अपने विचार रखे।
संगोष्ठी सभा में राजू खान, फिरोज अंसारी, अतुल शर्मा, आरबी मिश्रा, संदीप जायसवाल, विष्णु सिन्हा, अनीस जैन, अर्जुन सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे।


