राजनांदगांव

फर्जी खसरा नंबर से पटवारी के सहयोगी ने बेची जमीन
23-Feb-2022 12:43 PM
फर्जी खसरा नंबर से पटवारी के सहयोगी ने बेची जमीन

बेचा 7 लाख की जमीन
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
राजनांदगांव, 23 फरवरी। ठेलकाडीह पुलिस ने ऑनलाइन पोर्टल में फर्जी खसरा नंबर बनाकर जमीन बेचने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। दरअसल आरोपी ठेलकाडीह हल्के में पदस्थ रहे पटवारियों का सहयोगी रहा है। निजी कर्मी के तौर पर वह पटवारियों की जमीन नापजोख से लेकर अन्य राजस्व के मामले में मददगार रहा है। इसी का फायदा उठाकर उसने एक व्यक्ति को 7 लाख रुपए की फर्जी तरीके से जमीन बेच दी। शिकायत के बाद थाना प्रभारी सतीश पुरिया ने आरोपी को गिरफ्तार किया है।

मिली जानकारी के मुताबिक मोतीपुर के रहने वाले तिलक वर्मा ने धोखाधड़ी की शिकायत पुलिस से की थी। तिलक के मुताबिक तिलाईभाठ निवासी चेतन वर्मा से लगभग 2 एकड़ जमीन 6 लाख 80 हजार रुपए में खरीदी थी। जमीन के नामांतरण के बाद वह खेत में जब कब्जा करने पहुंचा तब उक्त खसरा नंबर की कोई जमीन नहीं थी। इस मामले में पतासाजी करने के बाद तिलक वर्मा को धोखाधड़ी का अहसास हुआ और उसने आरोपी चेतन वर्मा के खिलाफ शिकायत की।

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने जालसाजी करने की बात स्वीकार कर ली। थाना प्रभारी पुरिया का कहना है कि आरोपी पूर्व में कई पटवारियों के सहायक के रूप में काम कर चुका है, इसलिए उसे बटांकन के बाद खसरा नंबर पोर्टल में तैयार करने की प्रक्रिया की पूरी जानकारी है। इसी का फायदा उठाकर उसने संबंधित जमीन के एक टुकड़े को बांटकर फर्जी तरीके से पोर्टल में दर्ज कर दिया और उसकी कापी दिखाकर सौदा कर दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
 


अन्य पोस्ट