राजनांदगांव

पिस्टल की नोक पर ढाबा में लूट का आरोपी गिरफ्तार
23-Feb-2022 12:16 PM
पिस्टल की नोक पर ढाबा में लूट का आरोपी गिरफ्तार

तुमड़ीबोड पुलिस को मिले जिंदा कारतूस भी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 फरवरी।
तुमड़ीबोड इलाके के एक ढाबे में पिस्टल की नोक पर लूट की घटना को अंजाम देने के बाद फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के पास से पिस्टल के अलावा जिंदा कारतूस भी बरामद किया है। पुलिस ने तत्परतापूर्वक कार्रवाई करते आरोपी को कोहका के पास धरदबोचा।

मिली जानकारी के मुताबिक नाथूनवागांव में स्थित सतुलज ढाबा में पिस्टल दिखाकर  भिलाई के सरजीत सिंह ने गल्ले में रखे रुपए निकाल लिए। घटना के बाद वह भागने लगा। इसकी खबर ढाबा संचालक ने पुलिस को दी। पुलिस ने घेराबंदी कर घटनास्थल से कुछ दूर स्थित कोहका समीप उसे पकड़ लिया। आरोपी मूलत: भिलाई जुनवानी के दीनदयाल कॉलोनी का रहने वाला है। उसके पास से एक पिस्टल के अलावा 765 एमएमकेएफ का 3 नग जिंदा कारतूस और मोटर साइकिल बरामद किया गया है। तुमड़ीबोड पुलिस के एएसआई गोवर्धन देशमुख और दो सिपाही ओंकार धु्रव और राकेश कुंजाम ने आरोपी की सरगर्मी से पतासाजी की। तुमड़ीबोड पुलिस आरोपी के आपराधिक पृष्ठभूमि को लेकर भी जांच कर रही है।


अन्य पोस्ट