राजनांदगांव

खैरागढ़ सहकारी बैंक के बाहर 2 लाख की उठाईगिरी
23-Feb-2022 11:57 AM
खैरागढ़ सहकारी बैंक के बाहर 2 लाख की उठाईगिरी

सीसीटीवी फुटेज में मिले संदिग्धों से पूछताछ, अब तक ठोस सुराग नहीं
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 फरवरी।
जिला सहकारी बैंक के खैरागढ़ ब्रांच के बाहर मंगलवार को दोपहर को एक व्यक्ति के साथ उठाईगिरी में दो लाख पार हो गए। खैरागढ़ के दाऊचौरा निवासी तरूण तिवारी के दोपहिया वाहन के डिक्की में रखे दो लाख की उठाईगिरी होने की खबर से बैंक परिसर में अफरा-तफरी मच गई।

मिली जानकारी के मुताबिक तरूण तिवारी कल 12 बजे सहकारी बैंक से दो लाख रुपए निकालने पहुंचे थे। रुपए को गमछे में लपेटकर उन्होंने डिक्की में रख दिया और उसके बाद वह घर चले गए। घर पहुंचने पर उन्होंने जब डिक्की देखी तो रुपए गायब थे। दो लाख रुपए की चोरी होने से उनके होश उड़ गए और वह दोबारा बैंक में जानकारी लेने के लिए पहुंचे। बैंक प्रबंधन को उन्होंने घटना से अवगत कराया। हादसे के करीब एक घंटे बाद खैरागढ़ पुलिस मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी निलेश पांडे के नेतृत्व में जवानों ने बैंक को खंगाला। बैंक के सीसीटीवी फुटेज की जांच करते एक संदिग्ध युवक को पूछताछ के लिए बुलाया गया। पुुलिस को अब तक ठोस सुराग नहीं मिले हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक पीडि़त तिवारी मालगुजार हैं और वह अपने पैतृक जमीन में आवासीय प्लाट तैयार कर बेचने का कारोबार कर रहे हैं। मुस्का गांव में उनकी पुश्तैनी जमीन है। थाना प्रभारी  ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि घटना के संबंध में पतासाजी की जा रही है। बैंक कर्मियों के अलावा बाहरी लोगों से भी वस्तुस्थिति का पता लगाया जा रहा है। उधर उठाईगिरी के शिकार हुए पीडि़त से पुलिस और भी जानकारी ले रही है। पुलिस को फिलहाल पीडि़त के आसपास भटकने वालों का घटना में शामिल होने के प्रमाण नहीं मिले हैं।


अन्य पोस्ट