राजनांदगांव

शिवाजी ने आजादी का माहौल बनाया था-रमन
20-Feb-2022 3:18 PM
शिवाजी ने आजादी का माहौल बनाया था-रमन

भाजपा कार्यालय में मनी शिवाजी जयंती

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 20 फरवरी।
पूर्व मुख्यमंत्री डॉै. रमन सिंह ने रविवार को वीर शिवाजी की जंयती के अवसर पर कहा कि उन्होनें देश की आजादी के लिए एक उनमुक्त माहौल बनाया था।
िशवाजी ऐसे दौर के साहसी हस्ती है जिन्होनें मुगलकाल में सर्वाधिक अत्याचारी औरंगजेब के खिलाफ लोहा लिया। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि शिवाजी ने मराठा साम्राज्य की नींव रखी। वह हर किसी के लिए गौरवशाली  है। स्थानीय भाजपा कार्यालय  में आयोजित शिवाजी की जंयती पर लोगों को संबोधित करते डॉ. सिंह ने कहा कि शिवाजी की बहादूरी को इतिहास में हमेशा याद रखा जाएगा। इससे पहले शहर  में आयोजित सामाजिक कार्यक्रमों में पहुंचे डॉ. सिंह का सांसद संतोष पांडे, पूर्व मंत्री लीलाराम भोजवानी, नीलू शर्मा, किशुन  यदु, पवन मेश्राम समेत अन्य  लोगों  ने स्वागत किया।

 


अन्य पोस्ट