राजनांदगांव

श्रीश्री शंकर भारती महास्वामी का भव्य स्वागत
20-Feb-2022 3:11 PM
श्रीश्री शंकर भारती महास्वामी का भव्य स्वागत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 20 फरवरी ।
कनार्टक के मैसूर महाराज सरस्वती पीठ के श्री श्री शंकर भारती महास्वामी का रविवार को शहर में ऐतिहासिक स्वागत किया गया। महास्वामी के आगमन के लिए विहिप और अन्य धार्मिक संगठनों ने जोरदार तैयारी की थी।
स्थानीय रामाधीन मार्ग स्थित माहेश्वरी भवन में स्वामी ने धर्म संसद में लोगों को संबोधित भी किया। इससे पहले रविवार को एक दिनी प्रवास पर श्री श्री शंकर भारती महास्वामी राम दरबार मंदिर में आगमन पर भव्य स्वागत किया गया। इसके बाद उनका काफिला शहर के मुख्य मार्गों से होकर कार्यक्रम स्थल माहेश्वरी भवन पहुंचा। शहर के रास्तों में उनका फूलमाला से स्वागत किया गया। माहेश्वरी भवन में उनके वाणी को सुनने के लिए भाजपा, गैर भाजपा नेता और अन्य धार्मिक संस्था के प्रमुख उपस्थित रहे।
उनसे मुलाकात करने वालों में प्रमुख रूप से सांसद संतोष पांडे,  महापौर हेमा देशमुख, प्रदेश प्रवक्ता नीलू शर्मा, योगेश बागड़ी, कमल सोनी , विहिप के  प्रांतीय पदाधिकारी नंदू साहू, समेत अन्य लोग शामिल है।
 


अन्य पोस्ट