राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
खैरागढ़, 19 फरवरी । गुंडरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद ने गुटबाजी पर खुलकर बोलते हुए कहा कि टिकट वितरण के बाद सब कुछ ठीक हो जाएगा। विधायक ने कहा कि भूपेश है , तो भरोसा है । विधायक का कहना था कि उपचुनाव के लिए आचार संहिता लगने के साथ ही सीएम भूपेश बघेल एक्टिव मोड में आ जाएंगे। गुटबाजी करने वाले नेताओं पर नकेल कसा जाएगा। चुनाव में बेहतर ढंग से काम कराने की बात उन्होंने कही।
विधायक श्री निषाद ने सीएम भूपेश बघेल के नेतृत्व में चुनाव लडऩे के साथ ही विधानसभा उपचुनाव जीतने का दावा किया। उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल के नेतृत्व पर भरोसा है। उनके नेतृत्व में 70 सीटें जीते हैं, और 71 वीं भी अपने नाम करना है। आचार संहिता को लेकर कहा कि उपचुनाव को लेकर शासन के निर्देश का इंतजार किया जा रहा है । कांग्रेस ने कमर कस ली है। सीएम का निर्देश मिलते ही चुनावी अभियान शुरू हो जाएगा।
विधायक श्री निषाद इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय कार्यपरिषद की बैठक में शामिल होने आए थे। इस दौरान मीडिया से कहा कि कार्यपरिषद की बैठक में परीक्षा और अन्य क्रियाकलापों पर चर्चा हुई। दो साल से कोविड-19 की वजह से ऑनलाइन एग्जाम हो रहे थे लेकिन अब शासन ने ऑफलाइन परीक्षा लेने का फरमान जारी कर दिया है । जिसे लेकर बैठक में विस्तार से चर्चा की गई ।
विधायक ने विश्वविद्यालय प्रबंध की तारीफ करते हुए कहा कि यहां नए-नए तरीके से बच्चों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। विश्वविद्यालय द्वारा तैयार रंगमंडल जिसका उदाहरण है। रंगमंडल के माध्यम से थिएटर के कलाकारों को नया मंच मिलेगा।