राजनांदगांव

मुक्तिधाम जीर्णोद्धार व सामुदायिक भवन, उद्यान व रोड-नाली बनेगी
19-Feb-2022 3:07 PM
मुक्तिधाम जीर्णोद्धार व सामुदायिक भवन, उद्यान व रोड-नाली बनेगी

महापौर ने किया वार्डों में विकास कार्यों का भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 19 फरवरी ।
शहर विकास की कड़ी में निगम सीमाक्षेत्र के 51 वार्डों में नगर निगम द्वारा विकास कार्य कराये जा रहे हैं। इसी कड़ी में कल महापौर हेमा सुदेश देशमुख ने 5 वार्डों में विकास कार्य के तहत उद्यान, मुक्तिधाम जीर्णोद्धार व बाउण्ड्रीवाल, सामुदायिक भवन व रोड-नाली निर्माण के लिये भूमिपूजन किया।

महापौर हेमा देशमुख ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में प्रदेश में विकास कार्य कराये जा रहे हंै, इसी कडी में राजनांदगांव शहर में विकास कराये जाने मूलभूत सुविधा रोड, नाली सहित सामुदायिक भवन, उद्यान, मुक्तिधाम उन्नयन, तालाब सौंदर्यीकरण के लिये उनके द्वारा राशि उपलब्ध करायी गयी है, जिससे वार्डों में प्राथमिकता के आधार पर विकास कार्य कराये जा रहे हैं, इसी कड़ी में आज 5 वार्डों में मुक्तिधाम जीर्णोद्धार व बाऊण्ड्रीवाल निर्माण,  उद्यान एवं सामुदायिक भवन निर्माण के अलावा रोड तथा नाली का निर्माण करने भूमिपूजन किया जा रहा है। उक्त कार्य अतिशीघ्र प्रारंभ कर गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराया जाएगा। ताकि वार्डवासियों को इसका लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार विकास कार्य प्राथमिकता के आधार पर शहर में कराये जाएंगे।

कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु, महापौर परिषद के प्रभारी सदस्यगण मधुकर वंजारी,सतीश मसीह, विनय झा, संतोष पिल्ले, राजेश गुप्ता चम्पू, दुलारी साहू, महिला एवं बाल कल्याण विभाग की प्रभारी सदस्य व वार्ड नं. 04 की पार्षद  बैनाबाई टुरहाटे,वार्ड नं. 3 के पार्षद कमलेश बंधे, वार्ड नं. 20 की पार्षद शकीला बेगम, वार्ड नं. 37 की पार्षद मधु बैद, वार्ड नं. 45 के पार्षद गगन आईच, पार्षद पिंकी साहू, शरद सिन्हा, विजय राय, शरद पटेल, पार्षद प्रतिनिधि संचिन टुरहाटे, राजेश यादव, मोटू यादव, ईशाक खान, अरूण साहू, जीवन चतुर्वेदी विशेष रूप से उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट