राजनांदगांव

संगीत विवि में कॉपीराइट, पेटेंट, डिजाइन पर कार्यशाला
18-Feb-2022 6:44 PM
 संगीत विवि में कॉपीराइट, पेटेंट, डिजाइन पर कार्यशाला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

खैरागढ़, 18 फरवरी। इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय एवं राजीव गांधी राष्ट्रीय बौद्धिक संपदा प्रबंध संस्थान नागपुर के संयुक्त तत्वावधान में कॉपीराइट, पेटेंट एवं डिजाइन विषय पर एक ऑनलाइन कार्यशाला का आयोजन हुआ।

रा़.गा.रा.बौ.प़.सं. नागपुर की ओर से डॉक्टर भरत सूर्यवंशी का व्याख्यान हुआ, जिसमें उन्होंने बौद्धिक संपदा को सुरक्षित रखने के लिए पेटेंट एवं कॉपीराइट के नियम शर्ते प्रक्रिया, अधिनियम और क्रियान्वयन की विस्तृत जानकारी दी। साथ ही उनके द्वारा इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ के पढ़ाए जाने विभिन्न विषयों में कॉपीराइट एवं पेटेंट की संभावनाओं को रेखांकित किया गया। इस कार्यशाला में शिक्षक अधिकारी शोधार्थी एवं विद्यार्थी ने भाग लिया। व्याख्यान के संपादन के बाद डॉ. भरत ने प्रतिभागियों के जिज्ञासाओं का समाधान भी किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. लिकेश्वर वर्मा तथा आभार प्रदर्शन प्रोफेसर डॉ. हिमांशु विश्वरूप ने किया।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ. नमन दत्त, डॉ. योगेंद्र चौबे, डॉ. रविनारायण गुप्ता, वेंकट, विभागाध्यक्ष और शिक्षक शामिल हुए। इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ के दो प्राध्यापकों को नवीन हिंदुस्तानी रागों के निर्माण के लिए भारत सरकार द्वारा कॉपीराइट प्राप्त है। प्रोफ़ेसर डॉ. नमन दत्त को राग नमामि, मधु तोड़ी, चंद्र भैरव, और राग रमाकौस के लिए और डॉ. दिवाकर कश्यप को राग रमावती के लिए कॉपीराइट प्राप्त हुए हैं।


अन्य पोस्ट