राजनांदगांव

डीबीएमएस पर अतिथि व्याख्यान
18-Feb-2022 3:28 PM
डीबीएमएस पर अतिथि व्याख्यान

राजनांदगांव, 18 फरवरी। शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. केएल टांडेकर के निर्देशानुसार एवं कम्प्यूटर विभाग के विभागाध्यक्ष  प्रो. राजू खूंटे के मार्गदर्शन में ‘डीबीएमएस’ विषय पर अतिथि व्याख्यान का आयोजन 16 फरवरी को किया गया।
मुख्य वक्ता के रूप में प्रो. ठाकुर देवराज सिंह ने कहा कि डाटा क्या होता है, को बताते इसे रिकॉर्ड के रूप में कैसे संग्रहित किया जाता है, को बताया। उन्होंने डीबीएमएस तथा  इसमें उपयोग होने वाले की के साथ-साथ नार्मल फाम्र्स को अच्छे तरीके से विद्यार्थियों को समझाया। इस व्यख्यान में  कम्प्यूटर साइंस के विद्यार्थी  तथा विभाग के सहायक प्राध्यापक प्रो. कश्यप राठौर, प्रो. गुलाम मुस्तफा अंसारी, अतिथि प्राध्यापक प्रो. रामावतार,  प्रो. रोहिणी समरित, उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट