राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 18 फरवरी । छुरिया ब्लॉक के ग्राम पंचायत बोईरडीह के आश्रित ग्राम तेंदूनाला में पानी टंकी निर्माण के भूमिपूजन किया गया। मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू ने पूजा-अर्चना कर पानी टंकी निर्माण कार्य का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर जिपं अध्यक्ष श्रीमती साहू ने कहा कि केंद्र सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना नल-जल योजना है। जिसमें नल से घर-घर पानी पहुंचाने का जिम्मा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लिया है। केंद्र सरकार घर-घर स्वस्छ पेयजल सुविधा उपलब्ध कराने की योजना पर काम कर रही हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार पिछले दो साल में करोडों परिवारों को नल से जल उपलब्ध करा चुकी हैं। योजना निरंतर प्रगति पर जारी है। इसके लिए केंद सरकार ने बजट में इस वर्ष 3 करोड़ 80 लाख परिवारों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा है। इसके लिए केंद सरकार ने 60 हजार करोड़ की राशि जारी की है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने निरंतर कार्य कर रही है। इसके लिए अध्यक्ष गीता घासी साहू ने केंद्र सरकार का आभार जताया।