राजनांदगांव

राजनांदगांव, 15 फरवरी। छग प्रदेश शिक्षक फेडरेशन जिला इकाई राजनंादगांव ने अपने विभाग में नवपदस्थ जिला शिक्षा अधिकारी आरएल ठाकुर का स्वागत व अभिनंदन किया। फेडरेशन के प्रतिनिधि मंडल ने 14 फरवरी को डीईओ कार्यालय में एपीसी सतीश ब्यौहरे के नेतृत्व में गुलदस्ता भेंटकर शुभकामनाएं दी। फेडरेशन के प्रांतीय महामंत्री सतीश ब्यौहरे ने आशा व्यक्त की है कि शासन द्वारा डीईओ आरएल ठाकुर को राजनांदगांव जिला में पदस्थ करने से उनकी प्रतिष्ठिा के अनुरूप बेहतर कार्यशैली से इस जिले में छात्र-छात्राओं एवं शासकीय सेवकों के हित में बेहतर कार्य करते जिले को लाभान्वित एवं गौरवान्वित करेंगे। इस अवसर पर प्रतिनिधि मंडल में प्रांतीय महामंत्री सतीश ब्यौहरे, पीआर झाड़े, प्राचार्य एफआर वर्मा, सीएल चंद्रवंशी, प्रभारी प्राचार्य बृजभान सिन्हा, एपीसी एचडी कोसरे, व्याख्याता शरद शुक्ला एवं शिक्षक जितेन्द्र बघेल उपस्थित थे।