राजनांदगांव

यातायात सिपाही से सरेराह मारपीट, पुलिस ने आरोपियों का निकाला जुलूस
14-Feb-2022 1:17 PM
यातायात सिपाही से सरेराह मारपीट,  पुलिस ने आरोपियों का निकाला जुलूस

कोर्ट ने भेजा जेल
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 14 फरवरी।
शहर के स्टेशन रोड़ में  एक यातायात जवान के साथ सरेराह मारपीट करने के मामले में गिरफ्तार आरोपियों का पुलिस ने शहर में जुलूस निकाला। रविवार को न्यायालय में पेश करने से पूर्व सभी आरोपियों को शहर में घुमाया गया। इसके बाद अदालत ने सभी को जेल भेज दिया।

मिली जानकारी के मुताबिक महारानी लक्ष्मीबाई स्कूल और रेल्वे स्टेशन के बीच एक ट्रेफिक जवान रूपेन्द्र वर्मा के साथ मारपीट व चाकू दिखाकर उसके वाहन की चाबी ले जाने वाले आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट के बाद गिरफ्तार कर लिया था। मारपीट करने वाले आरोपियों में स्टेशनपारा निवासी शाहबाज 35 वर्ष व प्रभु उदकेल एवं जमातपारा निवासी महावीर यादव शामिल थे।

बताया जा रहा है कि तीनों आरोपी एक मोटर साइकिल में सवार होकर तेज रफ्तार से गाड़ी चला रहे थे। लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते समय जवान की मोटर साइकिल को ठोकर मार दिया। इसके बाद जवान ने आरोपियों को तीन सवारी नहीं चलने व साइड में गाड़ी चलाने की समझाईश दिए जाने पर आरोपी उल्टे जवान के साथ वाद-विवाद करने लगे। आरोपियों के गलत रवैये को देखकर जवान वर्मा ने अन्य पुलिस कर्मियों को बुलाने फोन कर ही रहा था कि तभी आरोपियों ने एक राय होकर उनके साथ हाथ-मुक्के से मारपीट करने लगे। एक आरोपी शहबाज ने चाकू निकालकर धमकी दी।

आरोपियों द्वारा आरक्षक की गाड़ी की चाबी भी छीन लिया।  पीडि़त की रिपोर्ट पर पुलिस ने एक टीम गठित कर तीनों आरोपियों को नया बस स्टैंड से हिरासत में लिया। बताया गया कि  आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त एक मोटर साइकिल, एक चाकू तथा जवान से छीनी गई मोटर साइकिल की चाबी भी जब्त किया गया। आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करते उन्हें न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।


अन्य पोस्ट