राजनांदगांव

राशन कार्डधारियों को मार्च में दोमाह का चावल वितरण
13-Feb-2022 3:51 PM
राशन कार्डधारियों को मार्च में दोमाह का चावल वितरण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 13 फरवरी ।
शासन द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली एवं सार्वभौम पीडीएस के अंतर्गत प्रचलित सभी राशन कार्डधारियों को माह मार्च एवं अप्रैल 2022 के लिए पात्रतानुसार चावल का आबंटन एवं वितरण माह मार्च 2022 में किए जाने का निर्णय लिया गया है। नागरिक आपूर्ति निगम द्वारा जिले की राशन दुकानों में आगामी माह में दो माह के आबंटन के अनुरूप चावल का भंडारण कराया जा रहा है।

माह मार्च 2022 में 2 माह के भंडारित खाद्यान्न की निगरानी समिति के माध्यम से तथा खाद्य निरीक्षक, सहायक खाद्य अधिकारी के निरीक्षण में कराया जाएगा। हितग्राहियों को 2 माह की पात्रता का केवल चावल एकमुश्त वितरण कराया जाएगा। अन्य सामग्री नमक, शक्कर, केरोसीन एवं अनुसूचित क्षेत्रों में चना की माहवार पात्रता अनुसार ही वितरण कराया जाएगा।


अन्य पोस्ट