राजनांदगांव

शराब बेचने वाला अधेड़ गिरफ्तार
13-Feb-2022 3:38 PM
शराब बेचने वाला अधेड़ गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 13 फरवरी ।
ग्राम रेंगाकठेरा में अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले अधेड़ को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार जालबांधा पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर ग्राम रेंगाकठेरा में दबिश दी, जहां उत्तम वर्मा 57 वर्ष अपने घर के बरामदे में अवैध रूप से शराब बिक्री कर रहा था। घर की तलाशी करने पर एक बोरी में 62 पौवा देशी प्लेन शराब कीमती 4960 रुपए को जब्त किया। तत्पश्चात उच्च अधिकारियों के निर्देशन में चौकी प्रभारी  निरीक्षक पवन पटवा ने आरोपी उत्तम वर्मा को आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। विवेचना में प्र.आर. आशुतोष सिंह, आरक्षक लोकेश ठाकुर, लाला निषाद व महिला आरक्षक लक्ष्मी सिंह का कार्य सराहनीय रहा।


अन्य पोस्ट