राजनांदगांव

खंडेलवाल दिवस बसंत पंचमी महोत्सव
08-Feb-2022 3:14 PM
खंडेलवाल दिवस बसंत पंचमी महोत्सव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 8 फरवरी ।
राजनांदगांव संस्कारधानी खंडेलवाल समाज द्वारा गत् दिनों खंडेलवाल दिवस बसंत पंचमी महोत्सव मनाया गया। समाज के अध्यक्ष हरीश खंडेलवाल एवं सचिव मनीष खंडेलवाल ने बताया कि खंडेलवाल दिवस संत सुंदरदास मार्ग पर स्थापित संतजी प्रतिमा पर साज-सजावट की गई।

समाज कुलभूषण संत शिरोमणि श्रीश्री 1008 सुंदर दास महाराज की पूजा-अर्चना स्तुति एवं माल्यार्पण दीप प्रज्जवलन संतजी की महाआरती समाज के वरिष्ठ  व राजगामी संपदा न्यास समिति सदस्य रमेश खंडेलवाल, सुभाष खंडेलवाल समेत हरीश, मनीष, राजेंद्र, अमित, नीना, वर्षा, अनीता, दीपा, शरद, प्रियंक, गौरव खंडेलवाल, श्रीकिशन, घनश्याम, सुरेश, महेश, मनीष, नंदकिशोर, संतोष, रमेश, दिलीप,  जगदीश, आलोक एवं अन्य लोगों की उपस्थिति में किया गया। खंडेलवाल वैश्य समाज के अध्यक्ष हरीश खंडेलवाल ने कहा कि राजनांदगांव संस्कारधानी में संत सुंदरदास जी की प्रतिमा स्थापित होना समाज के लिए गौरव की बात है। इस मार्ग का नाम संत सुंदरदास मार्ग नगर निगम द्वारा घोषित होने पर नगर निगम परिवार को पुन:बधाई दी। उक्त जानकारी खंडेलवाल वैश्य समाज के सदस्य सौरभ खंडेलवाल ने दी।


अन्य पोस्ट