राजनांदगांव

घटते आंकड़ों के बीच एक्का-दुक्का कोरोना मौतें
07-Feb-2022 3:02 PM
घटते आंकड़ों के बीच एक्का-दुक्का कोरोना मौतें

लगातार नए मामलों में गिरावट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 7 फरवरी ।
कोरोना की तीसरी लहर में अब गिरावट दिख रही है। पिछले तीन दिनों से नए मामलों में बड़े पैमाने पर संख्या घटी है, लेकिन एक्का-दुक्का मौतें हो रही है। रविवार को भी एक व्यक्ति की कोरोना से मौत हो गई।
अब तक जिले में 552 ने वैश्विक महामारी से अपनी जान गंवाई। रविवार को 67 नए मामले सामने आए, वहीं 74 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं। एक्टिव प्रकरणों की संख्या में भी कमी देखी जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार रविवार को कोरोना से एक संक्रमित

की मौत हो गई। रविवार को कुल 1726 सैम्पल लिए गए। 1464 एंटीजन टेस्ट किए गए, जिसमें 11 पॉजिटिव पाए गए। एंटीजन पॉजिटिव दर घटकर  00.75 प्रतिशत रह गई है।
रविवार को 67 नए मरीज सामने आए, जिन्हें मिलाकर अब तक कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढक़र 63378 तक जा पहुंची, वहीं 74 मरीजों को रिकवर होने पर डिस्चार्ज किया गया। जिले में अब तक कुल 62212 मरीजों ने कोरेाना को मात दे दी है। कुल एक्टिव प्रकरणों की संख्या घटकर 614 पहुंच गई है।


अन्य पोस्ट