राजनांदगांव

वेब पत्रकारिता रोजगार का सशक्त माध्यम - मोहंती
05-Feb-2022 3:28 PM
वेब पत्रकारिता रोजगार का सशक्त माध्यम - मोहंती

ऑनलाइन अतिथि व्याख्यान आयोजित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 5 फरवरी।
शासकीय दिग्विजय कॉलेज के प्राचार्य डॉ. केएल टांडेकर के निर्देशन में पत्रकारिता विभाग द्वारा 3 फरवरी को एक दिवसीय ऑनलाइन अतिथि व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन वेब पत्रकारिता एवं पत्रकारिता में कैरियर विषय पर कार्यक्रम का आयोजन संपन्न हुआ। मुख्य वक्ता कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विवि रायपुर छत्तीसगढ़ से डॉ. राजेन्द्र मोहंती सहायक प्राध्यापक उपस्थित थे।

इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. टांडेकर ने वेब पत्रकारिता के विषय में कहा कि भविष्य में इस क्षेत्र का बहुत अधिक महत्व है। पत्रकारिता समाज का दर्पण है। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को मागदर्शन कर अध्ययन-अध्यापन के अलावा वास्तविकता से जोडऩा एवं उनके बौद्धिक विकास करना है।

डॉ. जागृत ने कहा कि वर्तमान समय में वेब पत्रकारिता का स्वरुप व्यापक है और पत्रकारिता के विद्यार्थियों को पत्रकारिता के क्षेत्र में रोजगार एवं स्वरोजगार के लिए वेब पत्रकारिता की भूमिका के बारे में जानना जरूरी है, ताकि विद्यार्थी इस क्षेत्र में रोजगार सृजन कर सके। मुख्य अतिथि डॉ. राजेन्द्र मोहंती ने कहा कि जनसंचार के क्षेत्र प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक, वेब मीडिया है।  वेब पत्रकारिता रोजगार का सशक्त माध्यम है।

कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन रेशमी साहू ने किया। इस दौरान प्राध्यापक अमितेश सोनकर, लोकेश शर्मा सहित पत्रकारिता के विद्यार्थी उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट