राजनांदगांव

राधाबाई लोहिया का निधन
02-Feb-2022 4:56 PM
राधाबाई लोहिया का निधन

राजनांदगांव, 2 फरवरी। नगर की प्रतिष्ठित फर्म गोपीलाल मूलचंद लोहिया एवं माहेश्वरी मेडिकल एजेंसी के संस्थापक स्व. दीपचंद लोहिया की पत्नी राधाबाई लोहिया (81 वर्ष) का निधन हो गया।  वे अपने पीछे पुत्र राजेन्द्र, नरेन्द्र व सुरेंद्र लोहिया एवं पुत्री शारदा बलदेव डागा समेत भरापूरा परिवार छोड़ गईं। उनकी अंतिम यात्रा लखोली रोड से 1 जनवरी को निकाली गई।


अन्य पोस्ट