राजनांदगांव
गांधी पुण्यतिथि पर ऑनलाइन व्याख्यान
01-Feb-2022 4:40 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
राजनांदगांव, 1 फरवरी। महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर 30 जनवरी को शासकीय दिग्विजय कॉलेज के एनएसएस इकाई द्वारा प्राचार्य डॉ. केएल टांडेकर व कार्यक्रम अधिकारी प्रो. संजय देवांगन एवं नूतन देवांगन के मार्गर्शन में शहीद दिवस का गूगल मीट में ऑनलाइन आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ करते प्रो. नूतन देवांगन ने अपने विचार रखे। वहीं प्राचार्य डॉ. टांडेकर ने महात्मा गांधी के जीवन एवं उनके कार्यों पर प्रकाश डाला। मुख्य वक्ता डॉ. अलरेजा ने महात्मा गांधी का देश को स्वतंत्रता दिलाने तथा जातिगत भेदभाव, छुआछूत को दूर करने में उनके योगदान पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का समापन प्रो. संजय देवांगन ने धन्यवाद ज्ञापित कर किया। कार्यक्रम के दौरान एनएसएस के 41 स्वयंसेवी उपस्थित थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे