राजनांदगांव

शैलेन्द्र को जिला नोडल अफसर का पुरस्कार
01-Feb-2022 3:20 PM
शैलेन्द्र को जिला नोडल अफसर का पुरस्कार

राजनांदगांव, 1 फरवरी । स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत महाविद्यालयीन स्तर पर जिला स्तरीय नोडल ऑफिसर का पुरस्कार दिग्विजय कॉलेज के इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. शैलेन्द्र सिंह को प्रदान किया गया।
जिला कार्यालय के सभागार में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने डॉ. सिंह को प्रतीक चिन्ह तथा प्रमाण पत्र तथा 7 हजार रुपए की राशि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रायपुर द्वारा प्रदान की गई। इस अवसर पर अपर कलेक्टर सीएल मारकंडेय,  उपजिला निर्वाचन अधिकारी खेमलाल वर्मा, जिला साक्षरता मिशन की प्रभारी रश्मि सिंह उपस्थित थीं।

ज्ञात हो कि यह लगातार पांचवां वर्ष है, जब उन्हें श्रेष्ठ नोडल अफसर का पुरस्कार दिया गया। पिछले वर्ष वे संयुक्त रूप से विजेता थे।
डॉ. सिंह ने इस पुरस्कार के लिए प्राचार्य डॉ. केएल  टांडेकर, एनएसएस/एनसीसी के अधिकारियों तथा राजनांदगांव से प्रकाशित होने वाले समाचार पत्रों के प्रमुखों, सुनील सिंह एवं संतराम वर्मा का विशेष आभार जताया, जिन्होंने उन्हें इस कार्य के लिए अपना सहयोग प्रदान किया था।
 


अन्य पोस्ट